scorecardresearch
 

शिंजो आबे की हत्या: भरी सभा में मारे जा चुके हैं 2 अमेरिकी राष्ट्रपति, राजीव गांधी, बेनजीर भुट्टो भी बने थे शिकार!

Leaders Attacked in Public Meeting: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. उन्हें भरी सभा में गोली मारी गई थी. शिंजो आबे से पहले भी कई ऐसे नेता रह चुके हैं, जिन्हें हमलावरों ने भरी सभा में निशाना बनाया था.

Advertisement
X
शिंजो आबे का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. (फाइल फोटो-AP/PTI)
शिंजो आबे का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनीतिक हत्याओं का है लंबा इतिहास
  • इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की भी हुई थी हत्या

Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नहीं रहे. भरी सभा में उन्हें गोली मार दी गई थी, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

Advertisement

चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी हीरोकाजू मात्सुनो ने बताया था कि शिंजो आबे पर स्थानीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे हमला हुआ था. उन पर ये हमला नारा शहर में हुआ. जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. इसके लिए आबे वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. 

इससे पहले जापान में 1932 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इनुकाई सुयोशी की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या नेवी के एक अधिकारी ने की थी.

राजनीतिक नेताओं पर हमले और हत्या का लंबा इतिहास रहा है. 44 ईसा पूर्व में रोमन शासक जूलियस सीजर की हत्या कर दी गई थी. माना जाता है कि किसी शासक की हत्या का इतिहास यहीं से शुरू हुआ था. जूलियस सीजर ने खुद को रोमन का ताउम्र शासक घोषित कर दिया था. 15 मार्च 44 ईसा पूर्व को 60 मंत्रियों ने साजिश रचकर उनकी हत्या कर दी थी. सीजर के शरीर पर चाकू से 23 वार किए गए थे. इस हत्या के बाद रोमन साम्राज्य में गृहयुद्ध छिड़ गया था.

Advertisement

हालिया इतिहास में ऐसे कई सारे नाम हैं, जिनमें राजनेताओं की हत्या कर दी गई. इनमें महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर जॉन एफ केनेडी, मार्टिन लूथर किंग और अब्राहम लिंकन तक का नाम शामिल है. 

कैसे किसकी हो गई हत्या?

- अब्राहिम लिंकनः 1865 में 14 अप्रैल की शाम को अब्राहिम लिंकन की हत्या कर दी गई थी. लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे. लिंकन जब थियेटर में एक नाटक देख रहे थे, तभी हमलावर ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी थी. अगले दिन लिंकन की मौत हो गई थी. हमले के 10 दिन बाद हमलावर वाइक्स बूथ एक एनकाउंटर में मारा गया था.

- महात्मा गांधीः 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी जब प्रार्थना सभा में जा रहे थे, तभी नाथूराम गोडसे ने तीन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी. गोडसे का मानना था कि अगर गांधी चाहते तो बंटवारे को रोक सकते थे. गांधी की हत्या करने के जुर्म में गोडसे को फांसी की सजा सुनाई गई थी. गोडसे को 15 नवंबर 1949 को फांसी दे दी गई थी.

- लियाकत अली खानः पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की 16 अक्टूबर 1951 को हत्या हो गई थी. हमलावर ने उनके सीने पर तब गोलियां चलाईं, जब वो रावलपिंडी में एक जनसभा कर रहे थे. पुलिस ने तुरंत हमलावर सैद अकबर को मार गिराया. 

Advertisement

- जॉन एफ. केनेडीः अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी की 22 नवंबर 1963 को हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या टेक्सास के डलास में हुई थी. केनेडी अपनी पत्नी के साथ थे. शहर के बीच पहुंचते ही केनेडी ने अपनी गाड़ी लिमोजिन की छत खोल दी. डलास पहुंचने के एक घंटे बाद ही केनेडी को गोली मार दी गई. हत्या के आरोप में ली हार्वी ऑस्वाल्ड को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उस पर मुकदमा चलता, उससे पहले ही जैक रूबी ने उसकी हत्या कर दी. केनेडी की हत्या आज भी एक रहस्य बनी हुई है.

- मार्टिन लूथर किंग जूनियरः 29 मार्च 1968 को मार्टिन लूथर बेहर इलाज की मांग कर रहे लोगों से मिलने टेनेसी गई. मार्टिन लूथर अमेरिकी आंदोलनकारी थे. 3 अप्रैल को टेनेसी में उन्होंने भाषण दिया. अगली सुबह 4 अप्रैल को मार्टिन होटल की बालकनी में खड़े थे, तभी एक गोली चली और उनकी मौत हो गई. उनकी हत्या के दो महीने बाद जेम्स अर्ल रे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जिसने हत्या की बात कबूल की थी.

- इंदिरा गांधीः 31 अक्टूबर 1984 को भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही दो बॉडीगार्ड ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. उनकी हत्या उनके बॉडीगार्ड सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने की थी. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे. बेअंत सिंह की हिरासत में मौत हो गई थी. सतवंत सिंह और उसके साथी केहर सिंह को फांसी की सजा हुई. दोनों को 6 जनवरी 1989 को फांसी दे दी गई.

Advertisement

- राजीव गांधीः 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे के आतंकियों ने हत्या कर दी थी. उस दिन राजीव गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में रैली करने वाले थे. तभी मानव बम बनी धनु उनके पास आई और पैर छूने के बहाने झुकी, जैसे ही धनु ऊपर उठी, एक जोर का धमाका हो गया. राजीव गांधी की उसी समय मौत हो गई. राजीव गांधी की हत्या के कई दोषी थे. अभी 6 दोषी जेल में बंद हैं.

- यित्जाक राबिनः इजरायल के प्रधानमंत्री यित्जाक राबिन की 4 नवंबर 1995 को हत्या कर दी गई थी. वो तेल अवीव के किंग्स ऑफ स्क्वायर से रैली कर लौट रहे थे. तभी यिगाल आमिर नाम के हमलावर ने उन पर तीन गोलियां चला दीं, जिनमें से दो गोली राबिन को लग गईं. आमिर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उसे हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

- बेनजीर भुट्टोः पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या 27 दिसंबर 2007 की शाम को कर दी गई थी. भुट्टो की हत्या तब हुई थी, जब वो रावलपिंडी से एक रैली को संबोधित कर लौट रही थीं. तभी हमलावर उनके पास आया और गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में हमलावर ने खुद को भी उड़ा लिया. 

Advertisement

- जोवेनेल मोसेः कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनेइल मोसे की हत्या 7 जुलाई 2021 को कर दी गई थी. हमलावरों ने उनकी हत्या उनके घर में ही घुसकर कर दी थी. इस हमले में उनकी पत्नी मार्टिन मोसे भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. मोसे की हत्या के पीछे ड्रग माफियाओं का हाथ होने की बात कही जा रही थी.

Advertisement
Advertisement