scorecardresearch
 

Shinzo Abe के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मेरे करीबी दोस्तों में से एक थे

Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर PM मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि शिंजो आबे के निधन से दुखी हूं. वो मेरे करीबी दोस्त में से एक थे.

Advertisement
X
शिंजो आबे पर हुए हमले के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया
शिंजो आबे पर हुए हमले के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिंजो आबे हमले के वक्त चुनाव प्रचार कर रहे थे
  • शिंजो आबे पर हमला करने वाला संदिग्ध पकड़ा जा चुका है

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं.''

Advertisement

आगे पीएम ने कहा कि शिंजो आबे भारत-जापान संबंधों को एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आज पूरा भारत जापान के साथ शोक मनाता है और हम इस कठिन क्षण में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. 

इससे पहले शिंजो आबे पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी सहित दुनियाभर के नेताओं की प्रतिक्रिया आई थी. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था कि मेरे प्रिय मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.

यह भी पढ़ें - Shinzo Abe Shot: किसने चलाई जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर गोली? जानें हमलावर के बारे में सबकुछ

Advertisement

जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भी इसपर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि यह बर्बर और दुर्भावनापूर्ण है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम वो सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल शिंजो आबे की हालत नाजुक है और इस समय, डॉक्टर शिंजो आबे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. किशिदा ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं पूर्व पीएम की जान बच जाए.

वहीं वाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के खिलाफ हिंसक हमले के बारे में सुनकर हम स्तब्ध और दुखी हैं. हम रिपोर्ट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हमारे विचार उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शिंजो आबे पर हुए हमले की निंदा की. वह बोले कि शिंजो आबे पर हुए हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उन्होंने भारत-जापान रिश्तों को मजबूत किया था. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

शिंजो आबे पर हमले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे दोस्त पर हुए हमले की बात सुनकर मैं दुखी हूं.

बता दें कि शिंजो आबे पर जापान के नारा शहर में हमला हुआ था. उस दौरान वह चुनाव प्रचार के लिए वहां थे और भाषण ही दे रहे थे. बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. हमलावर को घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था.

Advertisement

हमलावर का नाम Yamagami Tetsuya है. वह सेल्फ डिफेंस फोर्स का सदस्य बताया जा रहा है. उसने शॉटगन से यह हमला किया था. फिलहाल शिंजो आबे की हालत नाजुक है. उनका दिल काम नहीं कर रहा है. वहीं उनको सांस भी नहीं आ रही है. गोली लगने के बाद 67 साल के शिंजो को हार्ट अटैक भी आ गया था.

 

Advertisement
Advertisement