scorecardresearch
 

राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे आबे

आबे ने कहा, 'जापान-अमेरिका का गठबंधन जापान की कूटनीति और सुरक्षा की धुरी है. हमारे बीच अगर विश्वास कायम रहेगा, तभी यह गठबंधन कायम रहेगा. मैं ट्रंप के साथ ऐसा ही विश्वास बनाना चाहूंगा'.

Advertisement
X
ट्रंप से मिलेगें शिंजो आबे
ट्रंप से मिलेगें शिंजो आबे

Advertisement

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया पेसेफिक व्यापार सम्मेलन के लिए पेरू जा रहे आबे गुरुवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए.

आबे ने रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, 'दुनिया के अन्य नेताओं से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात करना मेरे लिए सम्मान की बात है'.

आबे ने कहा, 'जापान-अमेरिका का गठबंधन जापान की कूटनीति और सुरक्षा की धुरी है. हमारे बीच अगर विश्वास कायम रहेगा, तभी यह गठबंधन कायम रहेगा. मैं ट्रंप के साथ ऐसा ही विश्वास बनाना चाहूंगा'.

सूत्रों के मुताबिक, अन्य एशियाई नेताओं की तरह, आबे भी यह जानने को उत्सुक हैं कि प्रचार अभियान के दौरान की गई ट्रंप की बयानबाजी किस हद तक नीतियों में तब्दील होगी. ट्रंप ने प्रचार के दौरान कहा था कि वह जापानी क्षेत्र से अमेरिकी सेना को हटा सकते हैं.

Advertisement

आबे के एक शीर्ष सहयोगी कातसुयुकी कवई का कहना है कि ट्रंप की टीम के सदस्यों ने उनसे कहा है कि ट्रंप की पहले की गई टिप्पणियों को शब्दश: नहीं लिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement