scorecardresearch
 

आबे फिर चुने गए नेता, जापान के सबसे लंबे समय तक PM रहने का बनाएंगे रिकॉर्ड

बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अच्छी दोस्ती है. भारत में पहली बुलेट ट्रेन (अहमदाबाद-मुंबई) जापान के सहयोग से ही तैयार की जा रही है.

Advertisement
X
शिंजो आबे (फाइल फोटो, रॉयटर्स)
शिंजो आबे (फाइल फोटो, रॉयटर्स)

Advertisement

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे एक बार फिर अपनी पार्टी के सर्वोच्च नेता चुने गए हैं. इस जीत के साथ ही अब शिंजो आबे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड के करीब हैं.

बता दें कि गुरुवार को लिबरेल डेमोक्रेटिक पार्टी में आंतरिक चुनाव हुए जिनमें उन्हें जीत हासिल हुई. आबे को कुल 807 में वोटों में से 553 वोट मिले. इस जीत के साथ ही अब आबे को बड़े फैसले लेने की पूरी आज़ादी मिल सकेगी.

बता दें कि शिंजो आबे 2012 से जापान के प्रधानमंत्री हैं. 2017 में हुए मध्यावधि चुनावों में भी शिंजो आबे की पार्टी ने जीत दर्ज की थी, बतौर प्रधानमंत्री ये उनका तीसरा टर्म है.

जापान में कत्सारू तारो अभी तक सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह 2883 दिन तक PM रहे थे. शिंजो आबे अभी इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं, लेकिन इस जीत के साथ ये तय हो गया है कि वह जल्द ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

Advertisement

2017 में हुए संसदीय चुनावों में शिंजो आबे की कंजर्वेटिव 'लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी' (LDP) के नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद की 465 सीटों में से 311 सीटों पर जीत मिली थी.

Advertisement
Advertisement