scorecardresearch
 

ओमान में पलटा समुद्री जहाज, 8 भारतीयों समेत नौ बचाए गए, कई नाविक अब भी लापता

सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एमटी फाल्कन प्रेस्टीज के नौ चालक दल के सदस्यों - आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई - को बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि शेष चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए खोज और बचाव अभियान क्षेत्र में जारी रहेगा. सूत्रों ने बताया कि ओमान में भारतीय दूतावास खाड़ी देश के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.

Advertisement
X
ओमान में एक मालवाहक जहाज पलट गया था (फोटो- रॉयटर्स)
ओमान में एक मालवाहक जहाज पलट गया था (फोटो- रॉयटर्स)

ओमान तट के पास तीन दिन पहले पलटने वाले कोमोरोस झंडे वाले मालवाहक जहाज पर सवार 13 भारतीयों में से आठ को बचा लिया गया है. इसके अलावा एक श्रीलंकाई नाविक को भी बचाया गया है. रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तेग ने 15 जुलाई को ओमान तट पर पलटे कोमोरोस के झंडे वाले एमटी फॉल्कन प्रस्टीज नामक जहाज पर सवार आठ भारतीयों और एक श्रीलंकाई सहित नौ नाविकों को बचाया है. भारतीय नौसेना की संपत्ति और ओमानी एजेंसियां ​​अभी भी क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान चला रही हैं.

Advertisement

oman

पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एमटी फाल्कन प्रेस्टीज के नौ चालक दल के सदस्यों - आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई - को बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि शेष चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए खोज और बचाव अभियान क्षेत्र में जारी रहेगा. सूत्रों ने बताया कि ओमान में भारतीय दूतावास खाड़ी देश के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.

oman

एक सूत्र ने पहले बताया था कि जहाज, एमटी फाल्कन प्रेस्टीज ने 14 जुलाई को ओमान के तट पर लगभग 2200 बजे संकट की सूचना भेजी थी. उन्होंने बताया कि व्यापारी जहाज पर 16 चालक दल के सदस्य हैं, जिनमें से 13 भारतीय नाविक हैं.

एक सूत्र ने बताया, "ओमान में हमारा दूतावास ओमानी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. नाविकों के लिए खोज और बचाव अभियान, ओमान समुद्री सुरक्षा केंद्र (ओएमएससी) द्वारा समन्वित किया जा रहा है. भारतीय नौसेना भी खोज और बचाव अभियान में शामिल हो गई है."

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement