scorecardresearch
 

पाकिस्तान में नवाज पर जूता फेंका, आसिफ के मुंह पर स्याही पोती

पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले लोगों का वहां के प्रमुख नेताओं के खिलाफ जमकर गुस्सा निकल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में जूता फेंके जाने की घटना सामने आई है.

Advertisement
X
जूते से बचने की कोशिश करते नवाज शरीफ (वीडियो ग्रैब)
जूते से बचने की कोशिश करते नवाज शरीफ (वीडियो ग्रैब)

Advertisement

पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले लोगों का वहां के प्रमुख नेताओं के खिलाफ जमकर गुस्सा निकल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में जूता फेंके जाने की घटना सामने आई है.

दो दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है, जब पाकिस्तान के किसी शीर्ष नेता के साथ ऐसी हरकत हुई हो. इससे पहले, शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक शख्स ने स्याही पोत दी थी.

रविवार को एक यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने नवाज शरीफ पर जूता फेंक दिया. यह जामिया नईमिया यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है और कथित रूप से तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (TLYR) का सदस्य भी है. शरीफ गढ़ी साहू इलाके में स्थित एक यूनिवर्सिटी में भाषण देने पहुंचे थे.

पाकिस्तान के समाचार चैनल 'जियो टीवी' के मुताबिक, नवाज जैसे ही मंच पर चढ़े तो भीड़ में से उनकी ओर एक जूता फेंका गया. यह जूता शरीफ की छाती पर लगा. इसके बाद जूता फेंकने वाला शख्स मंच पर चढ़कर नारेबाजी भी करने लगा. उसे नवाज के सुरक्षाकर्मी और पार्टी के कार्यकर्ता वहां से दूर ले गए और उसकी पिटाई की.

Advertisement

हालांकि, आसिफ की तरह शरीफ ने भी इस घटना के बावजूद अपना भाषण दिया. पुलिस ने बताया कि शरीफ के हमलावर की पहचान तलहा मुनव्वर के तौर पर हुई है जो यहां का पूर्व छात्र है. भीड़ की पिटाई से घायल मुनव्वर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया.

इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने गृह नहर सियालकोट में पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनके बगल में खड़े लंबी दाढ़ी वाले एक बुजुर्ग ने विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही पोत दी थी.

उस आदमी का कहना था कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की है, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद संदिग्ध की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, आसिफ ने पुलिस से अपील की थी कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए.

 

Advertisement
Advertisement