सोमवार को वाशिंगटन में अमेरिकी नौ सेना यार्ड में फायरिंग की खबर आई. फायरिंग में 12 लोग मारे गए और कम से कम 8 लोग घायल हो गए. नेवी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो बंदूकधारियों ने हेडक्वार्टर बिल्डिंग में फायरिंग की. एक हमलावर को भी मार गिराया गया है.
इस फायरिंग के चलते रीगन एयरपोर्ट से कई उड़ाने रद्द कर दी हैं. यूएस पुलिस ने बताया कि हमला दो बंदूकधारियों ने किया था, जिसमें से एक को मार गिराया गया है और दूसरे की तलाश जारी है.
नेवी की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि 8 लोग घायल हुए हैं. नेवी यार्ड में काम करने वाले लोगों के लिए 'शेल्टर इन प्लेस' ऑर्डर जारी कर दिया गया है.
नेवी की ओर से बताया गया है कि नेवल सी सिस्टम कमांड की हेडक्वार्टर बिल्डिंग में कम से कम तीन शॉट फायर किए गए. हेडक्वार्टर में लगभग 3 हजार लोग काम करते हैं, जिन पर यूएस के लिए युद्धपोत और लड़ाकू सामान खरीदने की जिम्मेदारी है.