अमेरिका के मिसौरी में कई जगहों पर गोलाबारी होने का मामला सामने आया है. इन अलग-अलग जगह पर हुई गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. हादसे की जानकारी एक काउंटी शेरिफ ने समाचार ह्यूस्टन हेराल्ड को दी है. टेक्सास के काउंटी शेरिफ जेम्स सिगमैन ने कहा कि यह हादसा टायरोन में चार जगह पर हुआ है. जबकि टेक्सास काउंटी के बाहर दो जगह पर वारदात सामने आई है.
सिगमैन ने कहा कि देखभाल के लिए सैनिकों व सहायकों को इलाके में भेज दिया गया है. हालांकि जांच या हत्यारे के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. मिसौरी स्टेट हाइवे पेट्रोल ऑफिसर ने हत्यारे की जानकारी देते हुए कहा है कि वह शेनन काउंटी में एक वाहन में मरा हुआ पाया गया है.
- इनपुट IANS