अमेरिका के बाल्टीमोर में फायरिंग की खबर है. गोलीबारी बीती रात ऐसी जगह पर हुई, जहां से कुछ ही दूरी पर कुछ समय पहले एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फायरिंग में 8 लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है.
बाल्टीमोर के पुलिस प्रवक्ता टीजे स्मिथ ने ट्वीट किया कि गोलीबारी करने के बाद संदिग्ध भाग गए. उनमें से एक के पास शॉटगन और दो अन्य के पास हैंडगन थी. पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है.
3 suspects, one w/ shotgun, 2 w/ handguns. Among Vic's father and daughter (3y/o). Suspects fled on foot.
— T.J. Smith (@TJSmithMedia) September 25, 2016
बाल्टीमोर के पुलिस प्रवक्ता टीजे स्मिथ ने यह भी ट्वीट किया कि गोलीबारी में घायल लोगों में से किसी की स्थिति चिंताजनक नहीं है.
8 shooting victims, including 3 y/o. All non-life threatening. Limited suspect info. Contact 410-396-2221 now w/tips. @BaltimorePolice
— T.J. Smith (@TJSmithMedia) September 25, 2016
इसके पहले वॉशिंगटन के कासकेड मॉल में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वॉशिंगटन स्टेट पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध स्पेनिश भाषा बोलता है और ग्रे कलर के कपड़े में है. हालांकि, हमलावरों की सही संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी उम्र 20 से 25 साल है.