अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. गोलीबारी की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने किसी तरह के आतंकी खतरे से भी इनकार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बुधवार को अमेरिका के उत्तरी विस्कॉन्सिन के तीन इलाकों में गोलीबारी की घटना हुई. ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमले के बाद अमेरिका में गोलीबारी की यह घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटनाएं विस्कॉन्सिन इलाके में स्थित मैराथन सेविंग बैंक के अलावा एक कानूनी फर्म और एक अपार्टमेंट कंप्लेक्स परिसर में हुई.
इस दौरान गोलीबारी में स्वाट टीम के एक अधिकारी की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने हमले में जान गंवाने वाले किसी भी पीड़ितों के नाम का खुलासा नहीं किया है. न्याय विभाग के आपराधिक जांच शाखा के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर जेसफ स्मिथ ने बताया कि 100 से ज्यादा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस बाबत जल्द ही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.