scorecardresearch
 

SALE का लुत्‍फ उठाने के लिए अंडरवियर में पहुंचे ग्राहक

सेल यानी कि छूट किसे पसंद नहीं? जाहिर सी बात है कि सेल सभी को पसंद है और सेल का मौसम आते ही मॉल्‍स या दुकानों पर लोगों की भीड़ इस तरह जुटती है जैसे कि सामान मुफ्त में बंट रहा हो. लेकिन यहां पर हम आपको जिस सेल के बारे में बता रहे हैं वो जरा हटकर है.

Advertisement
X

सेल यानी कि छूट किसे पसंद नहीं? जाहिर सी बात है कि सेल सभी को पसंद है और सेल का मौसम आते ही मॉल्‍स या दुकानों पर लोगों की भीड़ इस तरह जुटती है जैसे कि सामान मुफ्त में बंट रहा हो. लेकिन यहां पर हम आपको जिस सेल के बारे में बता रहे हैं वो जरा हटकर है.

Advertisement

दरअसल, स्‍पेन के क्‍लोदिंग ब्रांड Desigual ने इटली के रोम और ट्यूरिन शहरों में हर साल की इस तरह इस बार भी जनवरी में सेल का आयोजन किया. लेकिन इस बार सेल के कुछ नियम बनाए गए, जो सबसे जुदा थे. सेल के नियम के मुताबिक कंपनी ने उन पहले 100 ग्राहकों को मु्फ्त में कपड़े देने का वादा किया जो सिर्फ अंडरवियर पहनकर शोरूम में आएंगे. इसके अलावा अर्धनग्‍न ग्राहकों को समर कलेक्‍शन पर 50 फीसदी छूट दी गई.

कंपनी को जैसी उम्‍मीद थी वैसा ही हुआ. शोरूम के बाहर ग्राहकों की भीड़ जुट गई और कोई भी वहां से खाली हाथ नहीं जाना चाहता था. इस दौरान जहां महिलाएं बिकनी पहनकर पहुंची वहीं, पुरुष बॉक्‍सर पहने दौड़े चले आए.

आपको बता दें कि स्‍पेन का यह ब्रांड साल 2005 से ही इस तरह का कैंपेन चला रहा है. इससे पहले यह सेल मैड्रिड, बार्सिलोना, पैरिस, लंदन और अमेरिका के कुछ शहरों में लगी थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement