अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर आवास के बाहर शनिवार को एक चलती हुई गाड़ी से कई राउंड गोलियां चलाई गईं. इस घटना के बाद से ही इलाके सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि सीक्रेट सर्विस घटना की जांच शुरू कर दी है.
घटना शनिवार रात स्थानीय समयानुसार करीब आठ बजकर 25 मिनट पर हुई और उस समय बाइडेन और उनका परिवार घर पर नहीं था. सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता रॉबर्ट होबैक ने कहा कि करीब आठ बजकर 25 मिनट पर बाइडेन के पड़ोस के लोगों ने एक वाहन को वहां से तेजी से निकलते हुए देखा. अधिकारियों ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद एक वाहन ने बाइडेन के आवास के बाहरी क्षेत्र में तैनात न्यू कैसल काउंटी के पुलिस अधिकारी के पास से निकलने का प्रयास किया. इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर गिरफ्तारी का विरोध करने का आरोप लगाया गया. चालक से पूछताछ की जा रही है.
डेलावेयर आवास पर बाइडेन परिवार वीकएंड बिताता है. हालांकि यह आवास उस मुख्य सड़क से कई सौ गज दूर है जहां गोलियां चलाई गईं. आवास और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही उप राष्ट्रपति और उनके परिवार की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीक्रेट सर्विस ने कहा, 'सीक्रेट सर्विस इस घटना की जांच में न्यू कैसल काउंटी पुलिस के साथ नजदीकी सहयोग कर रही है.' बाइडेन के प्रवक्ता ने मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
-इनपुट भाषा से