scorecardresearch
 

बाइसेक्सुअल है पत्नी की हत्या का आरोपी कारोबारी शिरीन देवानी

भारतीय मूल के कारोबारी शिरीन देवानी पर दक्षिण अफ्रीका में अपनी पत्नी के मर्डर की साजिश रचने का केस शुरू हो गया है. पहले दिन ही देवानी ने यह खुलासा किया कि वो बाइसेक्सुएल हैं.

Advertisement
X
भारतीय मूल के कारोबारी शिरीन देवानी
भारतीय मूल के कारोबारी शिरीन देवानी

भारतीय मूल के कारोबारी शिरीन देवानी पर दक्षिण अफ्रीका में अपनी पत्नी के मर्डर की साजिश रचने का केस शुरू हो गया है. पहले दिन ही देवानी ने यह खुलासा किया कि वो बाइसेक्सुएल हैं. देवानी पर नवंबर 2010 में हनीमून के दौरान अपनी पत्नी के मर्डर की योजना बनाने का आरोप है.

Advertisement

अब इस मामले में अगले हफ्ते एक ब्रिटिश सहयोगी, जिसने एक नामी वेस्टमिन्स्टर राजनेता के लिए काम कर रखा है, के सबूत देने की उम्मीद है. अभियोजन पक्ष से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि देवानी पर आरोप है कि वो इस सहयोगी से अपनी शादी से पहले कई बार सेक्सुएल संबंध बना चुके हैं.

चैनल 4 ने इस ब्रिटिश सहयोगी के बारे में खुलासा किया था. चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि 50 साल से अधिक उम्र के इस व्यक्ति ने 2003 से 2008 के बीच देवानी से दक्षिण लंदन के एक समलैंगिक क्लब में कई बार सेक्स किया. इस व्यक्ति ने बताया कि देवानी के बार-बार यह कहने पर कि वो समलैंगिक नहीं है, वो सामने आया और दिसंबर 2010 में उसने स्कॉटलैंड यार्ड को अपना बयान भी दर्ज करवाया. अभियोजन पक्ष यह साबित करना चाहता है कि देवानी की सेक्सुएलिटी ही उसकी पत्नी की हत्या की वजह है. देवानी अपनी नई शादी से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे थे और पत्नी की हत्या की मंशा के पीछे उनकी सेक्शुएलिटी ही सबसे बड़ी वजह है.

Advertisement

देवानी की पत्नी एन्नी की 2010 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देवानी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या के लिए शूटर हायर किए थे. देवानी ने कोर्ट को बताया कि उनकी पत्नी को किडनैप किया गया था और उस हमले में वो खुद बच गए थे. उनकी पत्नी का शव इसके अगले दिन एक गाड़ी में मिला. इस मामले के तीन दोषियों को पकड़ लिया गया और बाद में इनमें से दो को 18 साल की जबकि एन्नी पर गोली चलाने वाले को उम्रकैद की सजा सुनाई गई.

Advertisement
Advertisement