scorecardresearch
 

न्यायाधीश ने समलैंगिक सेक्स वर्कर को देवानी के खिलाफ गवाही से रोका

दक्षिण अफ्रीका में हनीमून के दौरान अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोपी शिरीन देवानी पर मुकदमे की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने भारतीय मूल के इस ब्रिटिश करोड़पति के खिलाफ गवाही से आज एक ‘समलैंगिक सेक्स वर्कर’ को रोक दिया.

Advertisement
X
भारतीय मूल के कारोबारी शिरीन देवानी
भारतीय मूल के कारोबारी शिरीन देवानी

दक्षिण अफ्रीका में हनीमून के दौरान अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोपी शिरीन देवानी पर मुकदमे की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने भारतीय मूल के इस ब्रिटिश करोड़पति के खिलाफ गवाही से आज एक ‘समलैंगिक सेक्स वर्कर’ को रोक दिया.

Advertisement

अभियोजन पक्ष वर्ष 2009 और 2010 में देवानी के साथ तीन बार बनाए गए शारीरिक संबंधों का ब्योरा देने के लिए बर्मिंघम के रहने वाले लियोपोल्ड लीजर (43) को लाया था. लेकिन कुछ ही मिनट बाद न्यायाधीश जीनेट त्रावेसरो ने गवाह के बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को उस वक्त रोक दिया, जब बचाव पक्ष ने उसके बयान की इस प्रासंगिकता के बारे में पूछा कि पहले दो मौके पर देवानी उसके घर में सोया था.

यह दूसरा मौका पर है जब केपटाउन के दूसरे सर्वाधिक वरिष्ठ न्यायाधीश ने देवानी के ‘बाईसेक्सुअल’ स्वभाव के बारे में उसके खिलाफ अभियोजन को साक्ष्य मुहैया करने से रोकने के लिए कदम उठाया है. न्यायाधीश ने इस प्रक्रिया को अप्रासंगिक बताते हुए यह कदम उठाया.

लीजर ने अदालत को बताया, ‘यह असामान्य बात थी और वह पहला ऐसा ग्राहक था जिसे मैंने अपने घर में रुकने की इजाजत दी थी.’ हालांकि, इस पर बचाव पक्ष के वकील पीटर बोथा की आपत्ति को न्यायाधीश ने स्वीकार किया, जिन्होंने कहा कि लीजर के साथ कुछ रात बिताने और अन्य व्यक्ति के सोने का एक सामान्य कारण था. अभियोजक एड्रिन मोप्प ने कहा कि लीजर की गवाही बाद में इस बात में सहायक होगी कि देवानी अपनी पत्नी की हत्या क्यों कराना चाहता था. बहरहाल, न्यायाधीश ने दोनों पक्षों से इस बारे में लिखित दलील देने को कहा कि लीजर की गवाही क्यों स्वीकार की जानी चाहिए और क्यों नहीं की जानी चाहिए. इसके साथ ही अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी.

Advertisement

गौरतलब है कि 34 वर्षीय देवानी भारतीय मूल की अपनी स्वीडिश पत्नी एनी की नवंबर 2010 में केपटाउन में हनीमून के दौरान हत्या कराने के आरोपी हैं. इस मामले में दोषी ठहराए गए तीन दक्षिण अफ्रीकियों ने दावा किया था कि एनी की मौत की साजिश देवानी ने रची थी और उसी ने इस काम के लिए सुपारी दी थी.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement