साइबेरिया की एक ट्रेनी वकील ने रूस में सबसे लंबी टांगों वाली महिला का खिताब जीत लिया है. उनकी टांगे 42 इंच लंबी हैं.
खबर के मुताबिक रूस के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 18 साल की अनासतासिया स्ट्राशेवस्काया को 'मिस लॉन्गेस्ट लेग्स' चुना गया. प्रतियोगिता में शामिल 52 प्रतिद्वंदियों को हराने के बाद अनासतासिया ने 1600 यूरो (लगभग 163139 रुपये) का ईनाम भी जीता. इस प्रतियोगिसा में 'मिस लॉन्गेस्ट लेग्स' के अलावा मिस बिकनी, मिस स्पोर्ट, मिस स्माइल और मिस ब्लॉन्ड जैसी दूसरी श्रेणियां भी थीं.
अपनी इस जीत के बाद अनासतासिया ने प्रण लिया है कि वे धड़ाधड़ मिल रहे मॉडलिंग असाइनमेंट्स पर अपना ध्यान नहीं भटकाएंगी. आपको बता दें कि एक ऑनलाइन पोल के जरिए उन्हें मिस लॉन्गेस्ट लेग्स चुना गया.
अनासतासिया के मुताबिक, 'मैं स्कूल के दिनों से ही वकील बनना चाहती थी और मैं सोच-समकर लॉ कॉलेज में पढ़ने आईं हूं. मैं किसी भी सूरत में इसे नहीं छोड़ूंगी और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाऊंगी'.
उन्होंने कहा, 'ईनाम में मिले पैसों को मैं अपने घरवालों के लिए तोहफे खरीदने और कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज पर खर्च करना चाहती हूं. इस जीत से मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैं इसके बारे में सपना देखती थी. यह मेरे लिए सपने जैसा ही है. अभी मैं खुद को विजेता नहीं मान पा रही हूं. कुछ भी नहीं बदला है'.
वे कहती हैं, 'मुझ पर मेरे घरवालों को गर्व है. प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला मेरा था और मेरे दोस्तों ने मुझे बहुत सहयोग दिया'.