scorecardresearch
 

अफगानिस्तानः 25 घंटों तक चली मुठभेड़ खत्म, भारतीय दूतावास सुरक्षित

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास में घुसने की कोशिश करने वाले सभी आतंकियों को ढ़ेर कर दिया गया है. 25 घंटों तक भिड़ने के बाद आखिरकार सुरक्षा बलों ने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिखाया.

Advertisement
X
भारतीय वाणिज्य दूतावास में घुसने की थी कोशिश
भारतीय वाणिज्य दूतावास में घुसने की थी कोशिश

Advertisement

अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर आतंकियों के साथ चली मुठभेड़ आखिरकार सोमवार की रात खत्म हो गई. 25 घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों के मार गिराया.

दूतावास में घुसने की थी कोशिश
हमला करने वाले आतंकवादियों ने भारतीय दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश की थी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आतंकवादियों के एक समूह ने वाणिज्य दूतावास पर रविवार रात हमला किया था. वे इमारत में घुसना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया.

किश्तों में मारे गए आतंकी
तीन आतंकियों को रविवार की रात को ही मार दिया गया था जबकि बाकी को अगले दिन ढ़ेर किया गया. भारत सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'अफगान अधिकारियों ने अभियान खत्म होने की पुष्टि कर दी है.' एएफपी के अनुसार प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सैयद कमाल सादात ने कहा, 'सफाई (आतंकियों की) अभियान खत्म हो गया है और सभी आतंकवादी मारे गए हैं.' कुछ खबरों में कहा गया कि हमलावरों में से एक को जीवित पकड़ लिया गया, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement

आतंकियों की गलती का फायदा
सरकारी सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों मे दूतावास से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मैरिज हॉल से हमला किया था. उनका निशाना दूतावास ही था लेकिन आतंकियों ने गलती से पास वाली एक मंजिल पर हमला कर दिया. इसके चलते ITBP कमांडो ने आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पूर्व में आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि अफगान नेशनल पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाइयों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर से तीन शव बरामद किए.

रॉकेट लॉन्चर भी दागे
रविवार की रात 9 बजे से 9.15 बजे तक ITBP के कमांडो ने आतंकवादियों पर भारी गोलीबारी की. सूत्रों का कहना है कि दूतावास की तरफ कम से कम सात रॉकेट चालित ग्रेनेड दागे गए लेकिन सभी निशाना चूक गए. रात करीब 12 बजे सुरक्षा बलों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को बचा लिया.

मोदी ने अफगान राष्ट्रपति से की बात
सोमवार की शाम अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बात और मोदी ने गनी से कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है. गनी ने मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और मोदी ने आतंकी इरादों को नाकाम करने में अफगान नेशनल पुलिस द्वारा दिखाई गई बहादुरी और साहस की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement