scorecardresearch
 

US आर्मी के खिलाफ 19 साल के सिख की जीत, ROTC में पगड़ी और लंबे बाल रखने की अनुमति

अमेरिका की एक अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि कोई भी सिख पगड़ी, दाढ़ी और लंबे बाल के साथ US आर्मी के रिजर्व ऑफिसर ट्रेनिंग कोर (आरओटीसी) प्रोग्राम में हिस्सा ले सकता है.

Advertisement
X
इकनूर सिंह (फाइल फोटो)
इकनूर सिंह (फाइल फोटो)

अमेरिका की एक अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि कोई भी सिख पगड़ी, दाढ़ी और लंबे बाल के साथ US आर्मी के रिजर्व ऑफिसर ट्रेनिंग कोर (आरओटीसी) प्रोग्राम में हिस्सा ले सकता है.

Advertisement

दरअसल, भारतीय मूल के छात्र इकनूर सिंह ने आरओटीसी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन सेना की ओर से शर्त रखी गई कि जबतक वो पगड़ी और लंबे बाल नहीं हटाएगा, उसे दाखिला नहीं मिलेगा. साल 2013 में सिंह ने कोर्ट का रुख किया, जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सिंह के हक में सुनाया.

कोर्ट ने कहा कि रिलिजियस फ्रीडम रीस्टोरेशन एक्ट के अनुसार इकनूर सिंह को अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने का पूरा हक है.

Advertisement
Advertisement