अमेरिका की एक अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि कोई भी सिख पगड़ी, दाढ़ी और लंबे बाल के साथ US आर्मी के रिजर्व ऑफिसर ट्रेनिंग कोर (आरओटीसी) प्रोग्राम में हिस्सा ले सकता है.
दरअसल, भारतीय मूल के छात्र इकनूर सिंह ने आरओटीसी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन सेना की ओर से शर्त रखी गई कि जबतक वो पगड़ी और लंबे बाल नहीं हटाएगा, उसे दाखिला नहीं मिलेगा. साल 2013 में सिंह ने कोर्ट का रुख किया, जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सिंह के हक में सुनाया.
कोर्ट ने कहा कि रिलिजियस फ्रीडम रीस्टोरेशन एक्ट के अनुसार इकनूर सिंह को अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने का पूरा हक है.