scorecardresearch
 

अमेरिका: न्यूयॉर्क में सिख बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट, आईं गंभीर चोटें

America sikh attack: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बुजुर्ग सिख व्यक्ति के चेहरे पर कई निशान नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह सैर पर निकले थे बुजुर्ग सिख व्यक्ति
  • इसी साल जनवरी में भी हुआ था सिख व्यक्ति पर हमला

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुजुर्ग सिख व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग सिख व्यक्ति का नाम निर्मल सिंह बताया जा रहा है. इस साल में न्यूयॉर्क में सिख शख्स के साथ हुई मारपीट का यह दूसरा मामला है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के क्वींस में रहने वाले निर्मल सिंह सुबह अपने घर से सैर करने के लिए निकले थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन हमला कर दिया. इस हमले में निर्मल सिंह घायल हो गए, उनके शरीर पर कई चोट के निशान हैं. सिख बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

इस मामले में सिख नागरिक और मानवाधिकार संगठन 'द सिख कोएलिशन' ने नाराजगी जाहिर की है. संगठन ने कहा, 'हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारियां जुटाने के लिए रिचमंड हिल संगत (समूह) के संपर्क में हैं. हम इस घटना को लेकर तेजी से अपना काम कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या किया जा सकता है.'

Advertisement

संगठन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वह इस मामले के बाद NYPD हेट क्राइम टास्क फोर्स के संपर्क में हैं. बयान में कहा गया है कि निर्मल सिंह पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच हो सके इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. 

क्वींस बरो के अध्यक्ष ने किया ट्वीट
वहीं, इस मामले में क्वींस बरो के अध्यक्ष डोनोवन रिचर्ड्स ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि रिचमंड हिल में हुई इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है. इस कथित हमले के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए न्यूयॉर्क शहर के पुलिस विभाग से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी, ताकि बुजुर्ग को इंसाफ मिल सके.

पहले हवाई अड्डे पर हुई थी मारपीट
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस साल जनवरी में न्यूयार्क में जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सिख टैक्सी चालक के साथ मारपीट की गई थी. टैक्सी चालक पर हमला करने के बाद शख्स ने कथित तौर पर उसे अपने देश वापस जाने के लिए कहा था.

 

Advertisement
Advertisement