ब्रिटेन के बर्मिंघम में सड़क पर एक सिख व्यक्ति की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है. ‘सिंह ब्रूटली बीटेन इन बर्मिंघम’ शीषर्क वाले इस वीडियो को ‘डेली सिख अपडेट’ फेसबुक साइट पर डाला गया है.
वीडियो में रविवार को बर्मिंघम के बोर्ड स्ट्रीट में सिख व्यक्ति को एक आदमी के लात घूंसों से अपना चेहरा बचाते हुए दिखाया गया है. जबकि भीड़ मूकदर्शक बनी हुई है. वीडियो में एक व्यक्ति को दरवाजे पर अचेत देखा जा सकता है और शायद यह हमले का पहला पीड़ित है. राहगीरों ने दोनों पीड़ितों की मदद करने से इनकार कर दिया, जब तक कि भीड़ से एक व्यक्ति आगे नहीं आ गया.
वेबसाइट के अनुसार शख्स पर हमले के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संदिग्ध फरार हैं. वेबसाइट ने दावा किया है कि हमले में शामिल संदिग्ध मुसलमान थे. लेकिन वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं की है.
बताया जा रहा है कि यह हमला धार्मिक रूप से प्रेरित है. पुलिस प्रवक्ता ने भरोसा दिलाया है, 'हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहेंगे कि हम ऐसी खबरों को बहुत गंभीरता से लेंगे और मामले की पूरी जांच करेंगे.' उन्होंने कहा, 'जो कुछ हुआ उसका पता लगाने के लिए हम फिलहाल छानबीन कर रहे हैं. लेकिन इस समय कोई भी व्यक्ति हमसे यह कहने नहीं आया है कि उस पर हमला हुआ है.'
पुलिस ने कहा कि वह उस व्यक्ति को घटना के वक्त मौजूद रहे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पुलिस के पास आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिस पर वीडियो में हमला होता प्रतीत हुआ है.
घटना का वीडियो-
Singh beaten in Birmingham by dailysikhupdates
ब्रिटेन में कार्य स्थल पर पगड़ी बांधने की इजाजत
इस बीच ब्रिटेन में सभी कार्य स्थलों पर सुरक्षा हेलमेट की बजाय पगड़ी पहनने की इजाजत देने वाला एक नया कानून लागू हुआ है. यह कानून सिख समुदाय के लोगों को रोजगार के और
अधिक अवसर मुहैया कराएगा.
मौजूदा ब्रिटिश रोजगार कानून में खामियों को दूर करने के लिए सिख संगठन बरसों से अभियान चला रहे थे. ब्रिटिश सरकार ने मार्च 2014 में डिरेगुलेशन बिल में एक संशोधन पेश किया था, जिसे इस हफ्ते मंजूरी मिल गई और यह कानून बन गया.
काउंसिल के महासचिव गुरमेल सिंह ने कहा, 'हम इस बात से खुश हैं कि हमारा लंबा अभियान कानून में अहम बदलाव लाने में सक्षम हुआ.'