scorecardresearch
 

पाकिस्तान में सिख व्यक्ति की गोली मारकर सरेआम हत्या

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों ने 28 साल के एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले दो दिन में देश में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के दो सदस्यों की हत्या की गई है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों ने 28 साल के एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले दो दिन में देश में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के दो सदस्यों की हत्या की गई है.

Advertisement

डॉन ऑनलाइन की खबर के अनुसार किराने की दुकान चलाने वाले हरजीत सिंह पर मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने सघन नोथिया बाजार में उसकी दुकान के बाहर गोली चलाई. सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई और हमलावर इलाके से भाग गए.

गुलबर्ग थाने के प्रभारी रियाज अली शाह ने बताया कि व्यापारी डबगारी का रहने वाला था. पुलिस घटना के हालात की और हमलावरों के मकसद की जांच कर रही है. गुरुवार को खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने एक अन्य सिख की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

6 अगस्त को पेशावर में सिख समुदाय के सदस्यों पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement