लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कुलदीप सिंह बरार पर जानलेवा हमला करने के मामले में 26 वर्षीय सिख युवक को शुक्रवार को 10 साल कारावास की सजा सुनायी गयी.
जनरल बरार ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लूस्टार का नेतृत्व किया था. इस अभियान का बदला लेने के लिए खालिस्तान समर्थक एक युवक ने 2012 में लंदन में 78 वर्षीय ले. जनरल बरार का गला काटने का प्रयास किया था.
लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने लखवीर सिंह को गंभीर रूप से घायल करने की मंशा से किए गए हमले के आरोप में सजा सुनायी. इस मामले में सजा पाने वाला लखवीर पांचवा व्यक्ति है.
इस हमले के सिलसिले में दिसंबर में तीन पुरुषों और एक महिला को जेल भेजा गया था. बराड़ पर हुए हमले में उनके जबड़े पर 12 इंच लंबा घाव लगा था.