scorecardresearch
 

खून से लथपथ बच्चे के लिए सिख ने उतारी पगड़ी

एक 22 साल के सिख युवक ने मानवता के लिए सभी धार्मिक बंधनों को तोड़ दिया. यह दिलचस्प होने के साथ ही सराहनीय भी है क्योंकि एक दुर्घटना में घायल बच्चे के शरीर से खून बहता देख कोई भी धर्म इसी बात की इजाजत देता है. सिख युवक ने बच्चे की मदद के लिए अपनी पगड़ी खोल दी और अपनी दरियादिली का परिचय दिया.

Advertisement
X
हादसे के वक्त हरमन सिंह
हादसे के वक्त हरमन सिंह

एक 22 साल के सिख युवक ने मानवता के लिए सभी धार्मिक बंधनों को तोड़ दिया. यह दिलचस्प होने के साथ ही सराहनीय भी है क्योंकि एक दुर्घटना में घायल बच्चे के शरीर से खून बहता देख कोई भी धर्म इसी बात की इजाजत देता है. सिख युवक ने बच्चे की मदद के लिए अपनी पगड़ी खोल दी और अपनी दरियादिली का परिचय दिया.

Advertisement

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि न्यूजीलैंड में हरमन सिंह नाम का दरियादिल युवक उस समय अपने घर पर मौजूद था, जिस वक्त एक पांच साल के बच्चे को कार ने बीच सड़क पर टक्कर मार दी. बच्चा अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल जा रहा था.

कार की टक्कर की तेज आवाज सुनकर हरमन सिंह ने बाहर झांका और तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मैं जब पहुंचा तो बच्चा पूरी तरह खून से सना हुआ था. मैंने अपनी पगड़ी उतारने से पहले जरा भी देर नहीं की और ना ही कुछ सोचा. क्योंकि बच्चे की जान के आगे कुछ नहीं.'

न्यूजीलैंड हेराल्ड के हवाले से सिंह ने कहा, 'मैंने पगड़ी के बारे में नहीं सोचा. मैं दुर्घटना के बारे में सोच रहा था और बस यही ख्याल मेरे मन में आया कि बच्चे के सिर पर कुछ बांधने की जरूरत है क्योंकि उसके सिर से बहुत खून बह रहा है. उसकी मदद करना मेरा कर्तव्य था.' इसके बाद घायल बच्चे को तुरंत नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement