scorecardresearch
 

अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सिख प्रोफेसर पर हमला

अमेरिका में एक और भारतीय नस्लीय हमले का शिकार हुआ है. ताजा मामला कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सिख प्रोफेसर का है. कुछ लोगों ने उसे ओसामा और आतंकी बताते हुए उस पर हमला कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच 'घृणा अपराध' के तहत कर रही है.

Advertisement
X
सिख प्रोफेसर प्रभजोत सिंह
सिख प्रोफेसर प्रभजोत सिंह

अमेरिका में एक और भारतीय नस्लीय हमले का शिकार हुआ है. ताजा मामला कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सिख प्रोफेसर का है. कुछ लोगों ने उसे ओसामा और आतंकी बताते हुए उस पर हमला कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच 'घृणा अपराध' के तहत कर रही है.

Advertisement

स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स के प्रोफेसर प्रभजोत सिंह पर उस वक्त हमला हुआ जब वे शनिवार की रात को खाने का बाद टहल रहे थे.

प्रभजोत के दोस्त सिमरन जीत सिंह ने अपने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, 'एक बच्चे के पिता को सड़क पर बड़ी बेदर्दी से हमला कर घायल कर दिया. उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया. जांच में पता चला कि उनके जबड़े में गंभीर चोट आई है और पूरे चेहरे में सूजन हो गई है.'

'हफपोस्ट' वेबसाइट पर प्रकाशित अपने ऑनलाइन पोस्ट "Hate Hits Home: When My Friend Became A Target" में जीत सिंह आगे बताते हैं कि प्रोफेसर प्रभजोत अभी बोल भी नहीं पा रहे हैं क्योंकि उनके कई दांतों में चोट आई है. अस्पताल में प्रोफेसर सिंह ने बताया कि हमलावर उन्हें पीटते समय ओसामा और टेररिस्ट कह कर पुकार रहे थे और उनके सिर व चेहरे पर घूंसे बरसा रहे थे.

Advertisement

प्रोफेसर प्रभजोत सिंह इस वक्त अर्थ इंस्टीच्यूट में सिस्टम मैनेजमेंट के डायरेक्टर हैं. वे न्यूयॉर्क के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में रेसीडेंट फिजिशियन भी हैं.

Advertisement
Advertisement