अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के एक सिख छात्र को कृपाण धारण करने के कारण बस ड्राइवर ने बस में चढ़ने नहीं दिया और पुलिस बुला ली.
डेविस में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के छात्र हरसिमरत सिंह ने बताया कि वह पिछले दो वर्ष से कृपाण धारण करके सार्वजनिक वाहनों में यात्रा कर रहे हैं लेकिन शनिवार सुबह से पहले उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई. सीबीसी न्यूज ने सिंह के हवाले से कहा, ‘वह कुछ नहीं कहते. वह हमेशा मेरी यात्रा सुरक्षित होने की कामना करते हैं और अपने काम पर चले जाते हैं, वह मुझे खतरा नहीं मानते.’
कृपाण सिख धर्म के लिए पवित्र और धार्मिक वस्तु है. हालांकि अमत्राक बस का ड्राइवर अल स्मीथी वाहन में हथियार की मौजूदगी से चिंतित था. उसने कहा, ‘मैं फ्री वे पर 112 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहा हूं, और अगर वह मेरा गला काट दे, और दुर्घटना हो जाए, मैं पांच और लोगों को मार दूं. आप नहीं जानते.’
ड्राइवर ने कृपाण देखते ही पुलिस को फोन कर दिया. हालांकि पुलिस इस बात पर राजी हो गई कि यदि सिंह कृपाण छुपा लेते हैं तो वह यात्रा कर सकते हैं. लेकिन सिंह ने ऐसा करने से मना कर दिया. सिंह का कहना है, ‘मेरे लिए मेरी आस्था ज्यादा मजबूत है और मैं सिर्फ किसी दूसरे की खुशी के लिए उसके साथ समझौता नहीं कर सकता.’