scorecardresearch
 

यूएस में सिख छात्रों को बिन लादेन या आतंकी कहा जाता है

अमेरिकी स्कूलों में सिख छात्रों से उनके सहपाठी शारीरिक और नस्ली दुर्व्‍यवहार करते हैं और उन्हें बिन लादेन या आतंकवादी कह कर पुकारते हैं. एक नए सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

अमेरिकी स्कूलों में सिख छात्रों से उनके सहपाठी शारीरिक और नस्ली दुर्व्‍यवहार करते हैं और उन्हें बिन लादेन या आतंकवादी कह कर पुकारते हैं. एक नए सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा किया गया है.

Advertisement

सिख छात्रों ने बताया कि उनके सहपाठी किस तरह से उनकी पगड़ी का मजाक उड़ाते हैं और उसे जबरन निकालने की कोशिश करते हैं. छात्रों ने बताया कि उन्हें बिन लादेन या आतंकवादी या अपने देश लौटने को कहा जाता है.

यह रिपोर्ट 500 से अधिक सिख छात्रों पर किए गए एक सर्वेक्षण पर आधारित है. चार राज्यों मेसाचुएट्स, इंडियाना, वॉशिंगटन और कैलिफोर्निया में 50 सिख छात्रों से इस बारे में बात की गई.

पिछले हफ्ते जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि काफी संख्या में सिख बच्‍चों को स्कूलों में धमकियों का सामना करना पड़ता है. पगड़ी वाले सिख बच्‍चों को कहीं अधिक परेशान किया जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार दो तिहाई से अधिक छात्रों ने बताया कि स्कूल में उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 9/11 हमले के बाद से अमेरिकी सिखों और उनके बच्चों के लिए हालात और मुश्किल भरे हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement