एच-1 बी वीजा से ज्यादा नौकरी पैदा होने का दावा करते हुए सिलिकॉन वैली स्थित एक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस प्रणाली में सुधार करने और इस विशेष कार्य वीजा का कोटा बढ़ाने को कहा है, जिससे देश में विकास तेज करने के उनके एजेंडा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
लारेल स्ट्रेटेजीज के संस्थापक, व्यवसाय सलाहकार, और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन एच फ्लेइशमान ने कहा, ‘लिहाजा यह पहला कदम है. एच 1 बी वीजा कार्यक्रम में सुधार करिए, ताकि अमेरिकी कंपनियां उच्च दक्षता वाले कामगारों की सेवा ले सकें जो उनके विकास और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए जरूरी है.' लारेल ने रविवार को फॉर्च्यून मैगजीन में प्रकाशित एक आर्टिकल में ये बात कही है.
उन्होंने कहा कि व्यापक आव्रजन बहस गर्मागर्म और द्विदलीय आधार पर होगी, लेकिन एच 1 बी आव्रजन कार्यक्रम में सुधार को लेकर मजबूत द्विदलीय समर्थन है.एलन ने कहा, ‘निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मुद्दे पर अपना रूख निर्धारित नहीं किया है. इससे यह एक और अवसर मिला है कि इस नीतिगत मुद्दे को समुचित ढंग से निबटा जाए.’
उन्होंने कहा कि ट्रंप के मतदाताओं में से कई ने प्रौद्योगिकी आधारित 21वीं शताब्दी की अर्थव्यवस्था में बाहर रह जाने की चिंता जताई है. उन्होंने नई पहल को जबरदस्त तरीके से रोजगार पैदा करने या अच्छाई वाली ताकत के रूप में नहीं देखा है.