scorecardresearch
 

क्यों नहीं मिला भारत का वीजा, महिला पर भड़के इंडियन एंबेसी के अफसर की वीडियो सिमी ग्रेवाल ने किया ट्वीट

Simi Garewal Indian embassy Video: वीडियो में महिला जानना चाहती है कि आखिर उसे वीजा क्‍यों नहीं दिया जा रहा है ? लेकिन अधिकारी वहां से झल्‍लाकर चला जाता है. इसके बाद महिला लगातार बोलती रहती है कि क्‍या मैनें कोई दस्‍तावेज जमा नहीं किया, ये व्‍यवहार ठीक नहीं है. लेकिन अधिकारी इसके बाद भी वहां नहीं आता.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्‍यूयॉर्क के भारतीय दूतावास का बताया गया है वीडियो
  • पिता की मौत के बाद भी नहीं मिला वीजा
  • सिमी ग्रेवाल ने किया वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट

Simi Garewal Tweet Indian embassy New York Video: अमेरिका (America) के न्‍यूयॉर्क में मौजूद भारतीय दूतावास का एक कथित वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला अपने पिता की मौत के बाद भारत आना चाह रही थी. लेकिन उसे भारतीय दूतावास की ओर से वीजा नहीं मिला.

Advertisement

ये वीडियो 1 मिनट 11 सेकेंड का है. जिसे अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्विटर हैंडलर से पोस्‍ट किया है. वीडियो में उन्‍होंने प्रधानमंत्री कार्यालय समेत कई लोगों को टैग भी किया है. इस पूरे मामले में जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिला लगातार ये कह रही है कि उसने वीजा से संबंधित सारे दस्‍तावेज जमा किए हैं. इसके बाद भी उसे वीजा नहीं दिया जा रहा है, वह इसकी वजह जानना चाहती है. लेकिन वीडियो में जो अधिकारी दिखा रहा है, वह उसे पैसे वापस दे देता और उससे वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए भी मना करता है.

वह वीडियो में ये साफ कहता हुआ नजर आ रहा है कि अपने पैसे लो और यहां से जाओ. महिला फिर भी जानना चाहती है कि आखिर उसे वीजा क्‍यों नहीं दिया जा रहा है ? लेकिन वह अधिकारी वहां से झल्‍लाकर चला जाता है. इसके बाद महिला लगातार बोलती रहती है कि क्‍या मैनें कोई दस्‍तावेज जमा नहीं किया, ये व्‍यवहार ठीक नहीं है. लेकिन अधिकारी इसके बाद वहां नहीं आता. वीडियो 24 नवम्‍बर का बताया गया है. 

Advertisement

वहीं इस मामले में न्‍यूयॉर्क में मौजूद इंडियन काउंसल जनरल रणधीर जायसवाल का बयान भी सामने आया है. उन्‍होनें कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्‍क कार्रवाई की जा रही है.अब शिकायतकर्ता को वीजा जारी कर दिया गया है. 

इसी घटनाक्रम का पूरा वीडियो सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्‍होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है. सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा था कि ये एकमात्र वीडियो नहीं हैं, इससे पहले भी यहां के अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें सामने आई हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement