सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के एक विमान में सवार होकर शंघाई जा रहे करीब 200 लोगों की सांसें उस समय थम गईं, जब खराब मौसम के बीच विमान के दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई. इसकी वजह से विमान को 13,000 फुट नीचे आना पड़ा.
एयरलाइन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. एयरबस ए330-300 द्वारा संचालित उड़ान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन करीब साढ़े तीन घंटे बाद जब विमान 39000 फुट की उंचाई पर था तब यह घटना हुई.
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए परिचालन संबंधी अन्य तरीके अपनाए.' उन्होंने बताया कि विमान में 182 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया.
शंघाई पहुंचने के बाद इंजनों की अच्छी तरह जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार की गड़बड़ी का पता नहीं चला. सिंगापुर के ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने अपनी खबर में बताया कि एसआईए इंजन निर्माता रोल्स रॉयस एवं एयरबस के साथ मिलकर घटना की जांच कर रहा है. दोनों इंजनों की बिजली चली जाना विमानन उद्योग में असामान्य समझा जाता है, लेकिन प्रशिक्षकों को इससे निपटने का प्रशिक्षण मिला होता है.
इनपुट: भाषा