scorecardresearch
 

Singapore: नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय मूल के सैन्यकर्मी को 10 महीने जेल

भारतीय मूल के सिंगापुर सेना के एक अधिकारी को 2021 में 15 वर्षीय लड़की के साथ यौन कृत्य में शामिल होने के लिए 10 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. वहीं, सुब्रमण्यम की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सेना ने सभी पदों से निलंबित कर दिया.

Advertisement
X
नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय मूल के सैन्यकर्मी को जेल. (प्रतीकात्मक  फोटो)
नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय मूल के सैन्यकर्मी को जेल. (प्रतीकात्मक फोटो)

सिंगापुर सशस्त्र बल (एसएएफ) के 50 वर्षीय भारतीय मूल के वारंट अधिकारी को 15 वर्षीय लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के प्रयास में एक अदालत ने गुरुवार को 10 महीने जेल की सजा सुनाई गई है.

सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुब्रमण्यम थबुरन रंगासामी ने नाबालिग (जो अब 17 साल की है) के साथ यौन संबंध बनाने के एक मामले में पिछले महीने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. इस मामले में सजा सुनाते हुए अदालत ने दो अन्य आरोपों पर भी विचार किया. वहीं, सुब्रमण्यम की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सेना ने सभी पदों से निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

साल 2021 में हुई थी घटना: रिपोर्ट

अखबार के अनुसार, ये घटना 6 दिसंबर, 2021 की है. जब 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने स्कूल काउंसलर के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने के लिए एक शांत जगह ढूंढ रही थी. इसी दौरान वह एक दरवाजे से टकराकर गिर गई, तो आरोपी उसकी मदद की.

इसके बाद लड़की सुरक्षा बल कर्मी का आभार व्यक्त करने के लिए Chrysanthemum चाय का एक केन ले आई, जिससे पार्किंग स्थल की सीढ़ियों पर ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आ गईं और व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर दी. हालांकि, उनके मैसेज अभद्र नहीं थे.

'घटना के दो दिन बाद दर्ज कराई शिकायत'

अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि घटना के दो दिन बाद दो दिन बाद, 8 दिसंबर, 2021 को लड़की ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुब्रमण्यम ने उसका शोषण किया है.

Advertisement


कानूनी कार्यवाही के दौरान उप लोक अभियोजक सुनील नायर ने कहा कि सुब्रमण्यम को लड़की की उम्र के बारे में पूरी तरह से पता था और उनकी अंतरंगता में कोई जोर-जबरदस्ती या बल का प्रयोग नहीं किया गया था. सुब्रमण्यम ने जनवरी में 16 साल से कम उम्र की एक नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने के एक मामले में दोषी ठहराया, और उसकी सजा के दौरान दो अतिरिक्त आरोपों पर विचार किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement