scorecardresearch
 

सिंगापुर सबसे महंगा, दिल्ली-मुंबई सस्ते

दुनिया का सबसे महंगा शहर है भारत के पड़ोस में बसा सिंगापुर. और हमारे दिल्ली, मुंबई की गिनती सस्ते शहरों में होती है. ये आकलन है इकोनॉमिस्ट इटेंलिजेंस यूनिट का. इसने दुनिया के 131 शहरों का आकलन कर बताया कि कौन सा शहर रिहाइश के लिहाज से कितना महंगा है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

दुनिया का सबसे महंगा शहर है भारत के पड़ोस में बसा सिंगापुर. और हमारे दिल्ली, मुंबई की गिनती सस्ते शहरों में होती है. ये आकलन है इकोनॉमिस्ट इटेंलिजेंस यूनिट का. इसने दुनिया के 131 शहरों का आकलन कर बताया कि कौन सा शहर रिहाइश के लिहाज से कितना महंगा है.

Advertisement

मुंबई दुनिया के कुछ सबसे महंगे ऑफिस स्पेस वाले इलाकों के बावजूद लिस्ट में पीछे रहा क्योंकि यहां लो इनकम ग्रुप वाली भी बहुत ज्यादा बस्तियां हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शहर का मजदूर तबका ज्यादा खर्च नहीं करता और सरकारी सब्सिडी से उन्हें महंगे शहर में भी बने रहने में मदद मिलती है.

इसकी वजह गिनाते हुए रिपोर्ट कहती है कि वहां की मुद्रा बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसके अलावा सिंगापुर में कार चलाना काफी महंगा होता है. कपड़े खरीदने के मामले में सिंगापुर काफी महंगा है. इस बार टॉप 5 शहरों से टोक्‍यो फिसल कर 6ठें नंबर पर आ गया है. पेरिस, ओस्‍लो, ज्‍यूरिख और सिडनी जैसे शहर इस बार टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हैं.

ईआईयू के वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे में न्यूयॉर्क शहर को बेस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 400 से ज्‍यादा चीजों और सेवाओं के दामों का अध्ययन होता है. इस सूची में टॉप के दस शहरों में एशियाई और ऑस्ट्रेलिशियन शहरों का दबदबा है और कुछ शहर इसमें यूरोप के भी हैं.

Advertisement

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे शहर
सिंगापुर
पेरिस, फ्रांस
ओस्‍लो, नॉर्वे
ज्‍यूरिख, स्विट्जरलैंड
सिडनी, ऑस्‍ट्रेलिया

Advertisement
Advertisement