scorecardresearch
 

सबसे शक्तिशाली है इस देश का पासपोर्ट, भारत की रैंकिंग क्या? इस मुस्लिम देश ने भी किया कमाल

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जारी हो चुका है जिसमें सिंगापुर और जापान ने हर बार की तरह टॉप किया है. इस सूची में अमेरिका कुछ अन्य देशों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, भारत ने भी इस सूची में अच्छी रैंकिंग हासिल की है.

Advertisement
X
हेनले पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है (Photo- Reuters)
हेनले पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है (Photo- Reuters)

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट को रैंक करने वाले हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (Henley Passport Index 2024) की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है. भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा 62 देशों की यात्रा कर सकते हैं. भारत के साथ 80 वें स्थान पर उज्बेकिस्तान भी है. वहीं, सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में पाकिस्तान 101वें स्थान पर है.

Advertisement

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर और जापान पिछली बार की तरह ही इस बार भी पहले स्थान पर हैं. इन दो देशों का पासपोर्ट हेनले इंडेक्स में पिछले पांच सालों से सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बना हुआ है.

लेकिन इस साल इस इंडेक्स में थोड़ा बदलाव हुआ है और शीर्ष स्थान पर चार अन्य यूरोपीय देश सिंगापुर और जापान के साथ आ गए हैं. फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के पासपोर्टधारी सिंगापुर और जापान की तरह ही 227 डेस्टिनेशन में से 194 डेस्टिनेशन में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में दूसरे स्थान पर अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया, स्वीडन और फिनलैंड हैं. इन देशों के पासपोर्टधारी 193 डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. इन देशों के पासपोर्टधारी 192 देशों की यात्रा कर सकते हैं.

Advertisement

इस सूची में सबसे अधिक प्रगति खाड़ी के देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने की है. यूएई पिछले साल हेनले इंडेक्स में 14वें स्थान पर था लेकिन इस साल उसका पासपोर्ट 11वां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. यूएई पासपोर्ट धारी बिना वीजा के 182 डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं.

इस साल चीन दो स्थान ऊपर आ गया है और अब उसकी रैंकिंग 62 हो गई है. चीन के पासपोर्ट धारी 85 डेस्टिनेशन तक वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं जो पिछले 10 सालों की तुलना में लगभग दोगुना है. 


इमीग्रेशन कंसल्टेंसी हेनले एंड पार्टनर्स के अध्यक्ष डॉ. क्रिश्चियन केलिन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हम यह देख रहे हैं कि देशों का रुझान यात्रा को अधिक से अधिक स्वतंत्र बनाने की तरफ जा रहा है. लेकिन सबसे शक्तिशाली और सबसे कम शक्तिशाली देशों के पासपोर्ट के बीच का अंतर भी काफी बढ़ता जा रहा है.

शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्टों की सूची 2024

1. फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर, स्पेन (194 डेस्टिनेशन)

2. फिनलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन (193 डेस्टिनेशन)

3. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड (192 डेस्टिनेशन)

4. बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम (193 डेस्टिनेशन)

5. ग्रीस, माल्टा, स्विट्जरलैंड (190 डेस्टिनेशन)

6. चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, पोलैंड (189 डेस्टिनेशन)

7. कनाडा, हंगरी, संयुक्त राज्य अमेरिका (188 डेस्टिनेशन)

Advertisement

8. एस्टोनिया, लिथुआनिया (187 डेस्टिनेशन)

9. लातविया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया (186 डेस्टिनेशन)

10. आइसलैंड (185 डेस्टिनेशन)

आर्टन कैपिटल पासपोर्ट रैंकिंग में यूएई ने किया था टॉप

नए साल की शुरुआत में ही नागरिकता वित्तीय सलाहकार फर्म आर्टन कैपिटल ने 2024 की पहली तिमाही के लिए पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया था. इस इंडेक्स में यूएई के पासपोर्ट को सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का दर्जा दिया गया है. पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 180 था यानी पासपोर्ट धारी 180 देशों में मुक्त रूप से आ-जा सकते हैं.

इस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 66वीं निर्धारित की गई है. भारत के पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 77 है. इस सूची में पाकिस्तान 47 मोबिलिटी स्कोर के साथ सबसे कम शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की श्रेणी में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement