scorecardresearch
 

श्रीलंका से भागे गोटाबाया राजपक्षे की आखिरी मंजिल सिंगापुर नहीं? अचानक प्राइवेट दौरे में बदली यात्रा, जानिए क्या हुए खुलासे

श्रीलंका आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश में खाने और ईंधन की भारी कमी हो गई है. जबकि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं. राजपक्षे श्रीलंका से मालदीव गए, फिर वहां से वह सिंगापुर पहुंच गए. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोटाबाया की आखिरी मंजिल सिंगापुर नहीं थी.

Advertisement
X
गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका छोड़कर भाग गए हैं (फाइल फोटो)
गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका छोड़कर भाग गए हैं (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है श्रीलंका
  • श्रीलंका में इन दिनों हालात बदतर हो गए हैं
  • श्रीलंका छोड़कर भाग चुके हैं राष्ट्रपति गोटाबाया

श्रीलंका इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. आर्थिक संकट के चलते देश बदतर हालात में पहुंच चुका है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन से लेकर सरकारी चैनल पर जनता ने कब्जा कर लिया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने गुरुवार को सिंगापुर पहुंचने के तुरंत बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं पार्लियामेंट प्रेसिडेंट के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच राजपक्षे देश से भाग चुके हैं. मतलब साफ है कि देश के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजपक्षे की आखिरी मंजिल सिंगापुर नहीं, बल्कि कहीं और है.

Advertisement

दरअसल, राजपक्षे बुधवार को श्रीलंका से तब भाग गए थे, जब प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर कब्जा कर लिया था. राजपक्षे पहले मालदीव गए और फिर सिंगापुर पहुंच गए. लेकिन अब सवाल ये है कि राजपक्षे का अगला कदम क्या हो सकता है. दरअसल, कई रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि राजपक्षे की मंजिल सिंगापुर नहीं है. सिंगापुर उनके लिए महज ट्रांजिट प्वाइंट है, गोटाबाया का इरादा वहां से सऊदी अरब रवाना होना है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोटाबाया सिंगापुर ही पहुंचना चाहते थे.

वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार मालदीव सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया कि गोटाबाया राजपक्षे बुधवार को सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में सवार हुए थे, जो उन्हें पहले सिंगापुर लेकर गया. इसके बाद वह जेद्दा पहुंचेंगे, वहां से गोटाबाया सऊदी अरब की उड़ान भरेंगे. 

Advertisement

श्रीलंका में हालात बिगड़ने पर राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और अपनी पत्नी के साथ वायुसेना के एक जेट से मालदीव भाग गए थे. उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया. गोटाबाया के इस कदम से आक्रोशित जनता और ज्यादा भड़क उठी. प्रदर्शनकारी लगातार एक ही बात कह रहे हैं कि गोटाबाया राजपक्षे ने देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया है. इसके साथ ही देश में खाने और ईंधन की भारी कमी पैदा हो गई है.

वहीं प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राजपक्षे के सहयोगी प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी. करीब 45 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हो गई थी.

प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर 9 जुलाई को कब्जा कर लिया था. हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने शनिवार के बाद से ही राष्ट्रपति, गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री, रानिल विक्रमसिंघे के आवासों पर कब्जा करना शुरू कर दिया था. श्रीलंका के प्रधान मंत्री का निवास ‘टेंपल ट्रीज‘ नाम से जाना जाता है. रविवार को वहां एक साइन बोर्ड लगा था, जिसमें लिखा था कि "जनता के लिए खुला है".  


ये भी देखें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement