scorecardresearch
 

सिंगापुर: पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू का निधन

सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू का सोमवार तड़के 3:18 बजे निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी करके ली कुआन यू के निधन की जानकारी दी है.

Advertisement
X
Lee Kuan yew
Lee Kuan yew

सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू का सोमवार तड़के 3:18 बजे निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी करके ली कुआन यू के निधन की जानकारी दी है.

Advertisement

कुआन पांच फरवरी से निमोनिया होने की वजह से अस्पताल में एडमिट थे. पीएमओ के बयान में कहा गया कि 28 फरवरी को उनकी हालत में 'थोड़ा सा सुधार' हुआ था, लेकिन 17 मार्च को तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी.

कुआन कुछ महीनों से तबियत खराब होने की वजह से सार्वजनिक और अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत भी नहीं कर पा रहे थे. वह नवम्बर में आखिरी बार पीपुल्स एक्शन पार्टी की 60वीं वर्षगाठ के जश्न और नवम्बर में ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में ट्री प्लान्टिंग डे में देखे गए थे.

उन्होंने तनजोंग पैगार जीआरसी (ग्रुप रिप्रसेंटेशन कांस्टिट्यूऐंसी) से सांसद के रूप में अगस्त 2014 में तनजोंग पैगार जीआरसी के राष्ट्रीय दिवस में भी शिरकत की थी.

सितंबर>


- इनपुट IANSसितंबर>

Advertisement
Advertisement