पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर रविवार को मशहूर भारतीय पंजाबी सिंगर सुखबीर सिंह को अधिकारियों ने उस वक्त रोक लिया, जब वे दुबई जाने वाले विमान पर सवार होने जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुखबीर को कथित तौर पर स्वीकार्य सीमा से अधिक 27,000 डॉलर रखने के लिए रोका गया.
एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि सुखबीर दुबई जाने वाली एक उड़ान में सवार होने के लिए दिन में साढ़े 11 बजे अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'लेकिन चेक-इन से पहले गायक ने अधिकारियों से पूछा कि वह कितनी धनराशि विदेश ले जा सकते हैं. जब उन्हें 10,000 डॉलर की सीमा के बारे में बताया गया तब वह हवाई अड्डे से निकल गए क्योंकि उनके पास 10,000 डॉलर से अधिक राशि थी.'
यह पूछे जाने पर कि क्या विमान में सवार होने से पहले सुखबीर के पास से 27,000 डॉलर बरामद किए गए, अधिकारी ने कहा, 'अगर ऐसा हुआ होता तो भारतीय गायक सलाखों के पीछे होते.'
-इनपुट भाषा से