scorecardresearch
 

ISIS आतंकी अबू सैयाफ की अमेरिकी अभियान में मौत

संघर्षरत सीरिया में एक अभियान के दौरान अमेरिकी कमांडो ने ISIS आतंकी अबू सैयाफ को मार गिराया. अमेरिकी सरकार ने बताया कि पूर्वी सीरिया के अल-अमर में अमेरिकी सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सैयाफ मारा गया.

Advertisement
X
ISIS का झंडा फहराते समर्थक (फाइल फोटो)
ISIS का झंडा फहराते समर्थक (फाइल फोटो)

संघर्षरत सीरिया में एक अभियान के दौरान अमेरिकी कमांडो ने ISIS आतंकी अबू सैयाफ को मार गिराया. अमेरिकी सरकार ने बताया कि पूर्वी सीरिया के अल-अमर में अमेरिकी सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सैयाफ मारा गया.

Advertisement

राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. उसकी पत्नी उम्म सैयाफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और वह इराक में अमेरिकी सेना की हिरासत में है.

अमेरिकी रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने कहा, 'कमांडर इन चीफ के निर्देशों पर शुक्रवार रात मैंने अमेरिकी विशेष अभियान बलों को पूर्वी सीरिया के अल-अमर में अभियान चलाकर आईएस के वरिष्ठ नेताओं अबू सैयाफ और उसकी पत्नी उम्म सैयाफ को पकड़ने का आदेश दिया.' उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ है.

भाषा से इनपुट

Live TV

Advertisement
Advertisement