scorecardresearch
 

भारत-बेलारूस के बीच हुए 6 समझौते

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वी लुकाशेंको से मुलाकात की. दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कार्ययोजना, दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी निवारण समझौते में संशोधन के एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर हुए.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल)
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वी लुकाशेंको से मुलाकात की. दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कार्ययोजना, दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी निवारण समझौते में संशोधन के एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर हुए.

भारतीय मानक ब्यूरो और बेलारूस के स्टेट कमिटी फॉर स्टैंडर्डाइजेशन ऑन कोऑपरेशन के बीच मानकीकरण और सूचना सहयोग, प्रसार भारती और बेल्टेले रेडियो कंपनी ने प्रसारण में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.

दोनों देशों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और बेलारूस के वित्त मंत्रालय के बीच सहयोग और भारत के कपड़ा मंत्रालय और बेलारूस के प्रकाश उद्योग के उत्पादों के विनिर्माण और विपणन से संबंधित इकाई बेलेगप्रॉम ने भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.

Advertisement
Advertisement