scorecardresearch
 

ब्रिटेन में 6 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

ब्रिटिश पुलिस ने सीरिया और इराक में चल रहे गृहयुद्ध से जुड़े आतंकवाद रोधी कार्रवाई में तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया. टेम्स वैली पुलिस ने बताया कि 23 से 57 साल की उम्र के छह संदिग्धों को मंगलवार की सुबह दक्षिण पूर्व आतंकवाद रोधी इकाई ने गिरफ्तार किया.

Advertisement
X

ब्रिटिश पुलिस ने सीरिया और इराक में चल रहे गृहयुद्ध से जुड़े आतंकवाद रोधी कार्रवाई में तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया. टेम्स वैली पुलिस ने बताया कि 23 से 57 साल की उम्र के छह संदिग्धों को मंगलवार की सुबह दक्षिण पूर्व आतंकवाद रोधी इकाई ने गिरफ्तार किया.

Advertisement

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों को विदेशों में संघर्ष में शामिल होने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और इनका संबंध स्थानीय समुदायों को किसी फौरी खतरे से नहीं है.

आज जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पोर्टस्माउथ के रहने वाले 26 और 23 वर्षीय दो पुरुष, फार्नबोरो की रहने वाली 23 वर्षीय एक महिला ग्रीनवीच की रहने वाली 29 साल की एक महिला शामिल है. पोर्ट्समाउथ से 57 वर्षीय एक व्यक्ति और 48 वर्षीय एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

इन सभी लोगों को आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने, उनकी तैयारी करने और इन कार्यों को उकसावा देने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि आतंकवादी इराक और सीरिया से लौट रहे हैं जो ब्रिटेन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को मध्य लंदन में एक आतंक रोधी छापेमारी के तहत 21, 24 और 25 साल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement