scorecardresearch
 

New Policy In China: जितने छोटे बच्चे, मां-बाप पर उतना ही कम टैक्स, जानिए क्या है चीन का नया कानून

चीन में नई पॉलिसी जारी की गई है. मसलन, सरकार की ओर से कहा गया है कि 3 साल से छोटे बच्चों के मां-बाप को टैक्स में राहत दी जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टैक्स में 1,000 युआन तक की छूट
  • चीन में तेजी से बूढ़ी हो रही जनसंख्या

चीन अपनी जनसंख्या को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है. लेकिन अब चीन ने अपनी एक पॉलिसी में बदलाव किया है. दरअसल नए नियम के मुताबिक 3 साल से कम उम्र के बच्चों के मां-बाप को टैक्स में राहत दी गई है. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 3 साल से कम उम्र के बच्चों के ऐसे मां-बाप जो कि टैक्स के दायरे में आते हैं, उन्हें 1 जनवरी, 2022 से प्रति माह के हिसाब से टैक्स में 1,000 युआन (157 अमेरिकी डॉलर) की राहत दी जाएगी.

Advertisement

स्टेट काउंसिल सर्कुलर के अनुसार मां-बाप दोनों को टैक्स में राहत दी जाएगी या फिर मां और बाप दोनों में ये राहत समान रूप से बांटी जाएगी. साफ है कि जितने छोटे बच्चे होंगे, मां-बाप पर उतना ही कम टैक्स लगेगा.

एजेंसी के मुताबिक चीन में जनसंख्या संतुलन को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत जन्म नीतियों में सुधार किया जा रहा है. बता दें कि बीते साल जुलाई में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सेंट्रल कमेटी और स्टेट काउंसिल ने नीतियों में सुधार करने का फैसला लिया था.

कब लागू हुई थी थ्री चाइल्ड पॉलिसी

गौरतलब है कि चीन में जनसंख्या वृद्धि की समस्या से निपटने के लिए कभी चीन ने वन चाइल्ड पॉलिसी को लागू किया था. लेकिन चाइना की आबादी तेजी से बूढ़ी होने लगी. साथ ही जनसंख्या में भी गिरावट महसूस होने पर चीन ने कुछ समय पहले थ्री चाइल्ड पॉलिसी लागू की. चीन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए 1980 में वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की थी.

Advertisement

फिर तेजी से बूढ़ी होती आबादी से अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ने लगा. इस डर से सरकार ने दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी. लेकिन जब इस पॉलिसी से भी जनसंख्या में सुधार नहीं हुआ तो चीन ने 2021 में तीन बच्चे पैदा करने की इजाजत दी.

चीन की इतनी है आबादी

2021 में आए चीन की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक चीन की जन्म दर में लगातार चौथे साल गिरावट दर्ज की गई. 2010 से 2020 के दौरान चीन की जनसंख्या वृद्धि दर 5.34% रही और 2010 के 134 करोड़ से बढ़कर 2020 में आबादी 141.2 करोड़ हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 2020 में 1.2 करोड़ बच्चे पैदा हुए थे.

18 फीसदी से अधिक आबादी हो गई बूढ़ी

60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या अब तेजी से बढ़ती जा रही है. मसलन यहां 26.4 करोड़ आबादी बूढ़ी हो गई है. इस लिहाज से अगले 10 साल में चीन की करीब एक चौथाई आबादी 65 साल से ज्यादा उम्र की होगी. वहीं यूनाइटेड नेशन का कहना है कि 2030 से चीन की जनसंख्या घटने लगेगी.

Live TV

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement