एक शख्स ने महज यह जानने के लिए कि हत्या करने के बाद कैसा लगता है, एक छात्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी. मामला ब्रिटेन के मैनचेस्टर का है.
डेली मेल के मुताबिक काइरेन क्रम्प नाम का 18 वर्षीय छात्र घर से नौकरी ढूंढने के लिए निकला था, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटा. वारदात के दिन वह बस स्टॉप पर खड़ा था और उसके बैग में सीवी रखे थे. तभी अचानक इमरान हुसैन नाम के शख्स ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हुसैन ने काइरेन की छाती पर चार बार चाकू से वार किया. हत्यारा काइरेन को जानता तक नहीं था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कत्ल करने के बाद इंजीनियरिंग का छात्र हुसैन मुंह दबाकर हंस रहा था. हालांकि हुसैन ने हत्या की बात से इनकार करते हुए कहा है कि वो एक प्रकार के पागलपन का शिकार है. लेकिन कोर्ट ने उसकी इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया और उसे हत्या का दोषी करार दिया है.
काइरेन की मां ने कहा, 'मेरे बेटे पर अचानक ही किसी ने हमला कर दिया. उसे अपने को बचाने का मौका भी नहीं मिला. कत्ल के पीछे कोई मकसद नहीं था. उसे बिना वजह ऐसे ही मार दिया गया. हमारे परिवार के लिए यह मुश्किल की घड़ी है.'
काइरेन का कत्ल करने से पहले हुसैन लगभग एक घंटे तक यूं ही सड़क पर गाड़ी चलाता रहा. हत्या के समय काइरेन हेडफोन लगाकर गाने सुन रहा था. कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज पेश किया गया, जिसमें हुसैन हत्या करते हुए दिख रहा है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि हुसैन सिर्फ यह देखना चाहता था कि हत्या करने के बाद वह बच निकल सकता है या नहीं.
प्रत्यक्षदर्शी रॉय रैनकिन के मुताबिक, 'हुसैन ने अचानक ही काइरेन पर हमला बोल दिया. काइरेन ने अपने हैडफोन उतारे और वह धम से जमीन पर गिर गया. उसके मुंह में खून भर गया था. मैंने रोना शुरू कर दिया. काइरेन तड़प रहा था, जबकि हुसैन हंस रहा था.'
हत्या करने के बाद हुसैन आराम से गाड़ी चलाकर अपने किराए के फ्लैट पर चला गया, जहां उसने चाकू छिपा दिया. गौरतलब है कि हुसैन इसी साल जनवरी में राह चलते दो अजनबियों पर भी हमला कर चुका है.