scorecardresearch
 

अमेरिका, कनाडा में बर्फीले तूफान से भारी तबाही

उत्तर-पूर्वी अमेरिका और कनाडा के सघन जनसंख्या वाले इलाकों में बर्फीले तूफान के बाद 2.2 लाख घरों और आफिसों में बिजली नहीं रहीं. इस तूफान में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच चुकी है.

Advertisement
X

उत्तर-पूर्वी अमेरिका और कनाडा के सघन जनसंख्या वाले इलाकों में बर्फीले तूफान के बाद 2.2 लाख घरों और आफिसों में बिजली नहीं रहीं. इस तूफान में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच चुकी है.

Advertisement

कुछ मोटर सवारों को घंटों गीली और भारी बर्फ में रहने के बावजूद बचाया जाना था. न्यू इंग्लैंड के प्रभावित इलाकों की जनसेवाओं का कहना है कि इस तूफान से कई ग्राहकों को कम से कम मंगलवार तक अंधेरे में रहना पड़ सकता है.

तेज तूफान के चलते आठ राज्यों में लगभग 65 लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा. न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड प्रांत के अधिकारी स्टीवन बेलोन ने कहा, ‘हमने ऐसा कभी नहीं देखा.’ इस प्रांत में तेज तूफान की वजह से सैंकड़ों चालक शुक्रवार से राजमार्गों पर ही फंसे रहे.

स्थानीय पुलिस ने रविवार को कहा था कि सभी छोड़ी गईं कारों की तलाशी ली गई और ऐसा कोई नहीं मिला, जिसे चिकित्सीय मदद की जरूरत हो.

बर्फीले तूफान की वजह से अमेरिका में कम से कम 11 और कनाडा में चार मौतें हो चुकी हैं. इनमें बोस्टन में रहने वाला एक 11 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. इस बच्चे की मौत शनिवार सुबह कार्बन मोनोऑक्साइड में दम घुटने से हो गई. यह बच्चा अपने पिता के साथ मिलकर बर्फ हटा रहा था और सर्दी से बचने के लिए गाड़ी का हीटर चलाकर अंदर जा बैठा था.

Advertisement
Advertisement