scorecardresearch
 

एडवर्ड स्‍नोडेन ने ब्राजील में शरण के लिए आवेदन किया

रूस में रह रहे और खुफिया सेवा से जुड़े रहे एडवर्ड स्‍नोडेन ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा है कि उन्होंने ब्राजील में शरण के लिए आवेदन किया है. स्‍नोडेन अमेरिकी एजेंसियों के लिए वांछित हैं.

Advertisement
X

रूस में रह रहे और खुफिया सेवा से जुड़े रहे एडवर्ड स्‍नोडेन ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा है कि उन्होंने ब्राजील में शरण के लिए आवेदन किया है. स्‍नोडेन अमेरिकी एजेंसियों के लिए वांछित हैं.

Advertisement

स्‍नोडेन ने ब्राजील के ग्लोबो टीवी से कल कहा कि ब्राजील में रहने पर मुझे खुशी होगी. स्‍नोडेन की रूस में अस्थायी शरण अगस्त में समाप्त हो रही है. वॉशिंगटन ने उनके अमेरिकी पासपोर्ट को रद्द कर दिया है. लिहाजा उनके पास यात्रा के सीमित विकल्प हैं. स्‍नोडेन ने कहा कि उन्होंने औपचारिक रूप से ब्राजील सहित कई देशों से शरण के लिए पूछा है.

हालांकि ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें स्‍नोडेन की ओर से शरण का कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है. साक्षात्कार में स्‍नोडेन ने कहा है कि वह किसी भी देश को शरण के बदले दस्तावेज नहीं देंगे, क्योंकि शरण मानवीय कारणों के आधार पर दी जानी चाहिए;

हालांकि उन्होंने कहा कि उनके पास ब्रिटेन और ब्राजील समेत कई देशों की अमेरिका द्वारा जासूसी कराए जाने से संबंधित काफी दस्तावेज हैं जिन्हें अभी जारी किया जाना बाकी है.

Advertisement
Advertisement