दुनिया का सबसे विवादित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पूर्व किक बॉक्सर एंड्रयू टेट ने ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है. दरअसल, ब्रिटेन के ल्यूटन के रहने वाले एंड्रयू का यूएई की मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बाद से ही इस बात की चर्चा थी. इसी बीच एंड्रयू टेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Gettr के जरिए खुद को मुसलमान बताकर चर्चाओं को थाम दिया है.
एंड्रयू टेट ने कहा कि कोई भी ईसाई जो अच्छाई में विश्वास करता हो और शैतान के खिलाफ असली लड़ाई को समझता हो, उसे इस्लाम में शामिल हो जाना चाहिए. एंड्रयू ने आगे कहा कि धैर्य रखिए, अल्लाह का हर एक वादा सच्चा है.
दुबई में नजर आए थे एंड्रयू टेट
एंड्रयू टेट हाल ही में पूर्व एमएमए फाइटर टैम खान के साथ दुबई में नजर आए थे. दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें टैम अपने दोस्त एंड्रयू को नमाज का तरीका सिखाते नजर आ रहे थे. यह वीडियो उस समय की बताई जा रही है, जब एंड्रयू शहादा के लिए गए हुए थे. इस्लाम धर्म में किसी को भी आने से पहले शहादा प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है.
My brother - MashAllah pic.twitter.com/TF5trRYR07
— Tam Khan (@Tam_Khan) October 24, 2022
londonworld.com के अनुसार, टैम खान ने एंड्रयू के शहादा को लेकर कहा कि, हम चाहते थे कि शहादा की प्रक्रिया किसी भी जरिए सोशल मीडिया या पॉडकास्ट पर नहीं दिखनी चाहिए, क्योंकि लोग इसे पब्लिसिटी का एक स्टंट बता देंगे. टैम खान ने आगे कहा कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है, लेकिन एंड्रयू का न सिर्फ साफ दिल है बल्कि इरादे भी नेक हैं.
टैम खान ने कहा कि एंड्रयू ने पहली बार मस्जिद में नमाज पढ़ी है. उन्होंने आगे बताया कि मस्जिद में उन्होंने एंड्रयू से कुरान और हदीस को लेकर बात की. साथ ही पैगंबर मोहम्मद की कुर्बानियों के बारे में भी बताया.
क्यों विवादित हैं एंड्रयू टेट
ब्रिटिश-अमेरिकन एंड्रयू टेट का जन्म अमेरिका के शिकागो में हुआ था, जबकि ब्रिटेन के ल्यूटन में उनकी परवरिश हुई. एंड्रयू ने अपने करियर की शुरुआत एक किक बॉक्सर के रूप में की थी. उनका करियर भी ठीक रहा. किक बॉक्सिंग में वह चार बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहे, लेकिन एंड्रयू को असली पहचान सोशल मीडिया के जरिए मिली. कुछ ही समय में वे सोशल मीडिया के बड़े सेलिब्रिटी बन गए.
एंड्रयू की महिलाओं के खिलाफ हिंसक बातें विवादों में घिरी रहती थीं. एंड्रयू साल 2016 में रियलिटी शो बिग ब्रदर का भी हिस्सा थे, जहां से उन्हें एक महिला को अपशब्द कहने की वजह से निकाल दिया गया था. इसके अलावा भी एंड्रयू जो वीडियो शेयर करते थे, उनमें अक्सर महिलाओं के खिलाफ गलत शब्द या हिंसक बातें होती.
इस वजह से उन्हें काफी तेजी के साथ व्यू भी मिलते थे. लेकिन एक समय आया, जब विवादों के चलते फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एंड्रयू को बैन कर दिया गया था. इस समय वे सिर्फ Gettr पर एक्टिव हैं.
करोड़ों की है संपत्ति ?
विवादों में रहकर ही सही लेकिन एंड्रयू ने अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति हासिल की है. टेट तो यह भी दावा करते हैं कि जो भी लोग उन्हें फॉलो करते हैं, वे भी उनकी तरह ही सफल और अमीर हो सकते हैं. साल 2022 की शुरुआत में एंड्रयू टेट ने दावा किया था कि वे दुनिया के पहले खरबपति हैं. हालांकि, अभी तक उनकी असली कमाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.