एक सीट वाला यह विमान लगातार कई दिन और रात उड़ने की क्षमता रखता है. विमान ने अपनी यात्रा की शुरुआत नौ मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी से की थी. यह विमान 25 दिनों में 35,000 किलोमीटर लंबी यात्रा तय करेगा.
यह विमान चोंगकिंग में थोड़ी देर रुकने के बाद चीन के नानजिंग शहर की तरफ बढ़ेगा. पिछले महीने, एसआई2 ने मानव सहित सौर ऊर्जा चालित उड़ान के लिए दो विश्व कीर्तिमान बनाए.
पहला कीर्तिमान एक बार की यात्रा में सबसे लंबी दूरी तय करने का. इसके तहत विमान ने ओमान के मस्कट से भारत के अहमदाबाद के बीच 1,468 किलोमीटर लंबी दूरी तय की थी.
दूसरा कीर्तिमान भारत में वाराणसी से मांडले तक की उड़ान के दौरान विमान की 216 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल था.
पूरी दुनिया का भ्रमण करने के बाद एसआई2 विमान जुलाई के अंत या अगस्त के प्रारंभ में वापस अबु धाबी पहुंच सकता है.