पाकिस्तान के सियासी संकट पर अमेरिका की पैनी नजर है. अमेरिका ने साफ-साफ कहा है कि वह पाकिस्तान में एक लोकतंत्र सरकार के पक्ष में है. साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वो पारदर्शी तरीके से आंतरिक राजनैतिक संकट को जल्द से जल्द सुलझाए.
पाकिस्तान में हर रोज हो रहे प्रदर्शन पर अमेरिका ने कहा कि विरोध शांति तरीके से हो और सरकार प्रदर्शनकारियों के मौलिक अधिकार का ध्यान रखे. पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास को पिछले तीन दिन से आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है.
उधर पाकिस्तान में सियासी संकट गहरा गया है. आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज गिरफ्तार हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट की मियाद के बाद परवेज की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पीएम की गिरफ्तारी के बारे में 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी.
खबर ये भी आ रही है कि राष्ट्रपति जरदारी दुबई के लिए रवाना हो सकते हैं. उधर कनाडा से आए मौलाना कादरी और उनके समर्थक लगातार सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.