scorecardresearch
 

पाबंदियों के मामले में चौथे नंबर पर है नॉर्थ कोरिया, फिर मिसाइल परीक्षण के लिए कहां से आ रहे पैसे?

उत्तर कोरिया ने हाल में बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया. अमेरिका और दक्षिण कोरिया की लगातार चेतावनी के बावजूद ये देश धड़ाधड़ मिसाइल टेस्टिंग कर रहा है. यहां ये सवाल भी उठता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा बैन झेलने वालों में चौथे नंबर पर खड़े इस देश में आखिर पैसे आते कहां से हैं. ज्यादातर देशों के साथ उसका व्यापार होता नहीं, तब जीडीपी का क्या स्त्रोत है?

Advertisement
X
नॉर्थ कोरिया लगातार बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कर रहा है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)
नॉर्थ कोरिया लगातार बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कर रहा है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

स्टेटिस्टा रिसर्च डिपार्टमेंट के अनुसार उत्तर कोरिया पर 2 हजार से ज्यादा पाबंदियां लगी हुई हैं. इससे पहले रूस, ईरान और सीरिया का नंबर आता है. इतनी बंदिशों में जीने के बाद भी ये देश लगातार अपनी सैन्य ताकत दिखाता रहा. यहां तक कि वहां के तानाशाह किम जोंग उन अक्सर पश्चिमी देशों को धमकाते भी रहे. ये ताकत हवा-हवाई नहीं, बल्कि इसके पीछे रूस और चीन जैसे बड़े देशों का हाथ है. 

Advertisement

लगातार बढ़ता जीडीपी का ग्राफ
वर्ल्ड बैंक और ट्रेडिंग इकनॉमिक्स ने साल 2020 में नॉर्थ कोरिया का डेटा जारी किया. इसके मुताबिक देश की जीडीपी लगभग 18 बिलियन डॉलर थी. अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया की तुलना में ये कम तो है, लेकिन ग्रोथ रेट लगातार दिख रही है. खासकर व्यापार के लिए उसपर जितने प्रतिबंध हैं, उसे देखते हुए ये जीडीपी कम नहीं. 

मिसाइल परीक्षण में तेजी
ये देश खुद को सैन्य तौर पर भी मजबूत कर रहा है. इसमें एक के बाद एक मिसाइल परीक्षण भी शामिल है. बीते साल फरवरी में आई यूएन की एक रिपोर्ट में नॉर्थ कोरिया की ओर से परमाणु कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का शक जताया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया मिसाइलों को बनाने, तेजी से उनकी तैनाती, समुद्र के रास्ते उन्हें लाने-ले जाने और मिसाइल ताकत में तेजी से बढ़ोत्तरी करने की दिशा में है.

Advertisement
source of north korea economy amid sanctions
नॉर्थ कोरियाई सैन्य शासक किम जोंग उन पश्चिम पर अक्सर हमलावर रहे. (AP)

कहां से पैसे जुटाता है नॉर्थ कोरिया? 
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूएन की रिपोर्ट कहती है कि अपने परमाणु कार्यक्रमों और मिसाइलों के लिए पैसे जुटाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर साइबर अटैक कर पैसे की उगाही इस देश के लिए आय का प्रमुख स्रोत है. ये रिपोर्ट यूएनएससी प्रतिबंध कमेटी के सामने इसी हफ्ते पेश की गई. और इसमें नॉर्थ कोरिया के सीक्रेट वीपन प्रोग्राम के बारे में कई दावे किए गए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज और वित्तीय संस्थाओं पर साइबर अटैक से पैसे जुटाना नॉर्थ कोरिया के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत है. साइबर अटैक से साल 2020 में और साल 2021 के मध्य तक नॉर्थ कोरियन साइबरअटैकर्स ने नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया के तीन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से ही 50 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम चुरा ली.

कोयले की तस्करी के आरोप
नॉर्थ कोरिया के लिए आय का बड़ा स्त्रोत कथित तौर पर तस्करी भी है. यूएन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सालभर में ये देश 370 मिलियन डॉलर कोयले के अवैध व्यापार से कमाता है. साल 2017 में चीन ने यूनाइटेड नेशन्स का साथ देने के नाम पर सालभर के लिए उससे कोयले का करार रोक दिया था, लेकिन तब भी कोल इंडस्ट्री फलती-फूलती रही. 

Advertisement

मशरूम से भी होती है कमाई
उत्तर कोरिया को इसके पाइन मशरूम के लिए भी जाना जाता है. साल 2018 में किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई सरकार को दो टन मशरूम तोहफे में भेजा था. कुछ देशों से साथ इसका वैध तो कुछ के साथ चुपके-चुपके मशरूम बिजनेस चलता है. ये देश खुद दावा करता है कि उसके पास मशरूम की जितनी किस्में हैं, उतनी दुनिया में कहीं नहीं. मशरूम के साथ इस देश का लगाव इससे भी समझ सकते हैं कि यहां मशरूम से स्पोर्ट ड्रिंक तक तैयार होता है, जिसकी शिप-टू-शिप तस्करी होती है. 

source of north korea economy amid sanctions
उत्तर कोरिया खुद को मशरूम नेशन भी कहता रहा. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

सी-फूड भी यहां की जीडीपी का बड़ा सोर्स
अकेले साल 2017 में उत्तर कोरिया से 137 मिलियन डॉलर कीमत के घोंघे का एक्सपोर्ट रूस और चीन में हुआ था. उसी साल लगभग 3 मिलियन डॉलर लागत की प्रोसेस्ड मछली चीन में सप्लाई की गई. इंटरनेशनल ट्रेड डेटा पर नजर रखने वाली संस्था ऑब्जर्वेटरी ऑफ इकनॉमिक कॉम्प्लेक्सिटी (OEC) ने ये डेटा निकाला. 

क्या मेड-इन-चाइना असल में कोरिया में बन रहा?
उत्तर कोरिया में वैसे तो कपड़ों के व्यापार की खास चर्चा नहीं होती, लेकिन बीते कुछ सालों में ये विवाद होने लगा कि मेड-इन-चाइना लिखे हुए कपड़ों और एक्सेसरीज असल में चीन नहीं, बल्कि उत्तर कोरियाई कारखानों में तैयार हो रही हैं. OEC का ये भी कहना है कि चीन और रूस के साथ भले ही उसका ज्यादा व्यापार होता है, लेकिन कई दूसरे देश भी नॉर्थ कोरियाई व्यापार को चलाए हुए हैं. भारत वहां बने प्रोडक्ट्स का 3.5% हिस्सा लेता है, पाकिस्तान को किम जोंग सरकार 1.5% प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है. बुर्किना फासो और सऊदी अरब का नाम इस लिस्ट में है.

Advertisement

चीन से मिल रही हैकिंग में मदद
वैसे तो ये देश आइसोलेटेड है. पश्चिम से इसका बहुत कम संपर्क रहा, लेकिन साइबर हैकिंग के मामले में ये दुनिया के ज्यादातर देशों को पीछे छोड़ चुका. दक्षिण कोरिया की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) लगातार आरोप लगा रही है कि उनके यहां इस देश से साइबर अटैक हो रहा है. संगठन ने नेशनल असेंबली में ये मुद्दा उठाते हुए 7 ऐसी उत्तर कोरियाई संस्थाओं का नाम बताया, जो हैकिंग कर सकते हैं. ये नेटवर्क चीन से चल रहा है. चीन हालांकि इससे इनकार करता, और खुद को ही हैकिंग का शिकार बताता रहा.

Advertisement
Advertisement