scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका भारत को दस साल में देगा 100 चीता, फरवरी में आएंगे 12

दक्षिण अफ्रीका भारत को दस साल के भीतर 100 चीता देगा. फरवरी में 12 चीते मिलेंगे. लगभग 70 साल पहले भारत से चीता गायब हो गए थे. फरवरी 2023 में 12 चीतों का जत्था दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जाएगा. ये सभी नामीबिया से लाए गए चीतों के साथ रहेंगे. 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों को फरवरी में खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 

Advertisement
X
फरवरी में भारत को मिलेंगे 12 चीता
फरवरी में भारत को मिलेंगे 12 चीता

दक्षिण अफ्रीका भारत को दस साल के भीतर 100 चीता देगा. इसकी शुरुआत फरवरी में 12 चीतों को भेजने से होगी. फरवरी में भारत को 12 चीते मिलेंगे. सभी को कोनू नेशनल पार्क में रखा जाएगा. अफ्रीका ने इसके लिए भारत के साथ एक समझौता किया है, जिसकी पूर्ण घोषणा की जा चुकी है. लगभग 70 साल पहले भारत से चीता गायब हो गए थे.

Advertisement

भारत को मिले थे चीते
मालूम हो कि पिछले साल नामीबिया ने भारत को चीते दिए थे. सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ चीते भारत को मिले थे. इन्हें भारत के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था, सभी चीते एक विशेष तरह के फ्लाइट से लाए गए थे. पहली बार जंगली चीतों को एक द्वीप से दूसरे द्वीप भेजा गया. दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण विभाग ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में फरवरी 2023 में 12 चीतों का जत्था दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जाएगा. ये सभी नामीबिया से लाए गए चीतों के साथ रहेंगे.

पहले के 8 चीते फरवरी से खुले जंगल में छोड़ दिए जाएंगे
17 सितंबर को नामीबिया से लाकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों को फरवरी में खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा. पहले ही सभी चीते छोटे से बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जा चुके हैं. 8 चीते जिनमें 3 नर और 5 मादा हैं. पार्क प्रबंधन चीता टॉस्क फोर्स और केंद्र सरकार के निर्देशन में बड़े बाड़े में रह रहे चीतों को खुले में छोड़ने के साथ ही पर्यटकों के लिहाज से पार्क में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हालांकि, एक चीता अभी बीमार है. 

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से एक बीमार है. उसके किडनी में इन्फेक्शन पाया गया है. रूटीन निगरानी के दौरान मादा चीता में थकान और कमजोरी के लक्षण दिखाई दिए. उसे अलग शिफ्ट कर दिया गया है.

पर्यटकों के लिए खुलेगा कूनो पार्क
मालूम हो कि नामीबिया से लाए गए चीतों को चरणबद्ध तरीके से छोटे बाड़े से 500 हेक्टयर के बड़े बाड़े में रिलीज किया जा चुका है. हालांकि, चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज करने की तारीख तय नहीं है. लेकिन फरवरी माह में चीतों को खुले में छोड़ने योजना के मद्देनजर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. कूनो पार्क का पिछले सीजन से बंद टिकटोली गेट अब पर्यटकों के लिए खुल जाएगा.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement