दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जूमा ने पहली बार कहा है कि कुछ लोग उनके गांव वाले घर में घुस आए थे और उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म भी किया.
जूमा पर करदाताओं के 2.3 करोड़ डॉलर (करीब 138.48 करोड़ रुपए) से गांव वाले फार्म हाउस की साज सज्जा कराने का आरोप है. वे इन आरोपों पर पहली बार जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि दुष्कर्म की घटना 1998 की है, तब वे राष्ट्रपति नहीं थे. उस समय जूमा प्रांतीय मंत्री थे.
जूमा 2009 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बने थे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी चार पत्नियों में से किसके साथ दुष्कर्म हुआ था. जूमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता यह कुछ गलत है.' जूमा के घर में एक स्विमिंग पूल, हेलिपैड, प्राइवेट क्लीनिक और एक एम्फीथिएटर बनाए जाने पर देश भर में विरोध के स्वर उठे थे.