scorecardresearch
 

US: दक्षिण कैरोलाइना में जेल में भिड़े कैदी, 7 की मौत, 17 घायल

दक्षिण कैरोलाइना सुधार गृह विभाग ने ट्वीट किया कि तीन इमारतों में विभिन्न कैदियों के बीच झड़प हुई. ली काउंटी दमकल/ बचाव विभाग ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया.

Advertisement
X
 दक्षिण कैरोलाइना की जेल में खूनी संघर्ष
दक्षिण कैरोलाइना की जेल में खूनी संघर्ष

Advertisement

अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना में अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल के भीतर कैदियों के बीच लड़ाई में सात बंदियों की मौत हो गई और कम से कम 17 अन्य घायल हो गए.

जेल के प्रवक्ता जेफ टैलन ने बताया कि रविवार रात साढ़े सात बजे कैदियों के बीच लड़ाई हुई लेकिन इसमें कोई अधिकारी घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 17 घायलों का उपचार कराया गया.

दक्षिण कैरोलाइना सुधार गृह विभाग ने ट्वीट किया कि तीन इमारतों में विभिन्न कैदियों के बीच झड़प हुई. ली काउंटी दमकल/ बचाव विभाग ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया.

दक्षिण कैरोलाइना की बिशपविले जेल में करीब 1500 कैदी हैं और लंबी सजा का सामना करने वाले कैदी बंद है. वर्ष 2015 में दो अधिकारियों को चाकू मार दिया गया, फरवरी में एक कैदी की मौत हो गई थी.

Advertisement

बता दें कि इस साल की शुरुआत में इसी प्रकार की एक घटना ब्राजील में भी हुई थी. ब्राजील की जेल में खूनी संघर्ष के दौरान करीब 9 कैदियों की मौत हुई थी.

Advertisement
Advertisement