अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक चर्च में अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक चर्च में कई शव देखे गए हैं.
Man on video being detained by police at Shell doesn't appear to be suspect. Local civil rights activists praying outside Marriott.
— Matt Alba (@mattalbaWCBD) June 18, 2015
WCBD टीवी के रिपोर्टर मैट अल्बा के मुताबिक, अब तक फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और पुलिस और हमलावर के बीच फायरिंग जारी है. चर्च के आस-पास पुलिस का एक हेलीकॉप्टर भी मंडरा रहा है ताकि हमलावर पर नजर रखी जा सके.
A woman told me a 5-year-old girl was in the church and hid from the shooter. Not confirmed by police. Woman said she was covered in blood.
— Matt Alba (@mattalbaWCBD) June 18, 2015
Suspect is a white male maybe 21 years of age. pic.twitter.com/th9ZgMSHcB
— Matt Alba (@mattalbaWCBD) June 18, 2015
अमेरिकी समय के मुताबिक रात 9 बजे इमैन्युअल अफ्रीकन मेथडिस्ट एपिस्कोपल (एएमई) चर्च में फायरिंग की गई. यह अमेरिका के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित अफ्रीकन-अमेरिकन चर्चों में से है. इसे 1865 में अश्वेतों ने बनाया था.Heavy police presence inside red area. Ambulances in front of Mother Emanuel AME Church on Calhoun. @WCBD #chsnews pic.twitter.com/EHHoRw8Ifs
— Matt Alba (@mattalbaWCBD) June 18, 2015
संदिग्ध हमलावर श्वेत मूल का बताया जा रहा है. उसने शायद हुड वाली ग्रे रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, दिखने में वह 21 साल का लग रहा है.