scorecardresearch
 

अमेरिका: अश्वेतों के चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, 9 की मौत, कई घायल

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक चर्च में अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक चर्च में कई शव देखे गए हैं.

Advertisement
X

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक चर्च में अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक चर्च में कई शव देखे गए हैं.

Advertisement
WCBD टीवी के रिपोर्टर मैट अल्बा के मुताबिक, अब तक फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और पुलिस और हमलावर के बीच फायरिंग जारी है. चर्च के आस-पास पुलिस का एक हेलीकॉप्टर भी मंडरा रहा है ताकि हमलावर पर नजर रखी जा सके. अमेरिकी समय के मुताबिक रात 9 बजे इमैन्युअल अफ्रीकन मेथडिस्ट एपिस्कोपल (एएमई) चर्च में फायरिंग की गई. यह अमेरिका के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित अफ्रीकन-अमेरिकन चर्चों में से है. इसे 1865 में अश्वेतों ने बनाया था.
संदिग्ध हमलावर श्वेत मूल का बताया जा रहा है. उसने शायद हुड वाली ग्रे रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, दिखने में वह 21 साल का लग रहा है.

 

Advertisement
Advertisement