scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया को जापान से हमले का खतरा, करेगा युद्धाभ्यास

दक्षिण कोरिया अपने पूर्वी तट के निकट विवादित दोकदो द्वीप की रक्षा के लिए सोमवार से दो दिन का युद्धाभ्यास शुरू करेगा. उसे डर है कि जापान यहां हमला कर सकता है.

Advertisement
X
जापान के PM शिंजो आबे (फाइल)
जापान के PM शिंजो आबे (फाइल)

Advertisement

एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं को टालने के लिए नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन से बात की. तो अब नॉर्थ कोरिया के पड़ोसी दक्षिण कोरिया को हमले का खतरा दिख रहा है.

दक्षिण कोरिया अपने पूर्वी तट के निकट विवादित दोकदो द्वीप की रक्षा के लिए सोमवार से दो दिन का युद्धाभ्यास शुरू करेगा. उसे डर है कि जापान यहां हमला कर सकता है.

कोरियाई प्रायद्वीप पर जापान औपनिवेशिक शासन के अंत से ही सी ऑफ जापान (पूर्वी सागर) में स्थित इस द्वीपों पर सोल का नियंत्रण है. टोक्यो भी इस द्वीप पर अपना दावा जताता है. इसे जापान में ताकेशिमा के नाम से जाना जाता है. टोक्यो का आरोप है कि सोल ने इस पर अवैध कब्जा जमा रखा है.

कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास के निलंबन की घोषणा की थी. दरअसल इन अभ्यासों का उद्देश्य उत्तर कोरिया की आक्रामकता से बचाव था. लेकिन ट्रंप ने इन्हें ‘‘ खर्चीला ’’ और ‘‘ उकसावे ’’ वाला बताते हुए निलंबित करने की घोषणा की.

Advertisement

हालांकि जापान की ओर से हमले की कोई आशंका नहीं लगती लेकिन दक्षिण कोरिया ने पहली बार वर्ष 1986 में युद्धाभ्यास किया था और उसके बाद वर्ष 2003 से साल में दो बार इनका आयोजन किया है.

सियोल के रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता चोई यून सू ने बताया, ‘‘दोकदो रक्षा अभ्यास नियमित प्रशिक्षण है ताकि बाहरी ताकतों के आक्रमण से बचाव किया जा सके.

Advertisement
Advertisement